Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Squid Game: बेहिसाब देखी गयी नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज का अनोखा रिकॉर्ड, दुनियाभर में 3 अरब मिनट की स्ट्रीमिंग

    By Manoj VashisthEdited By:
    Updated: Sat, 06 Nov 2021 07:08 AM (IST)

    स्क्विड गेम से पहले नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की गयी क्राइम वेब सीरीज मनी हाइस्ट सबसे अधिक चर्चित वेब सीरीज में शामिल थी। अब लोकप्रियता में स्क्विड गेम मनी हाइस्ट को टक्कर दे रही है जिसका पांचवें सीजन का आखिरी पार्ट 3 दिसम्बर को रिलीज होने जा रहा है।

    Hero Image
    Squid Game streaming on Netflix. Photo- Instagram/Netflix

    नई दिल्ली, जेएनएन। नेटफ्लिक्स की साउथ कोरियन वेब सीरीज स्क्विड गेम का खुमार दुनियाभर में ऐसा छाया कि लोगों ने इसे देखने में 3 बिलियन मिनट्स यानी लगभग 5 हजार साल खर्च कर दिये। दुनियाभर में यह सीरीज सबसे अधिक देखी जाने वाली सीरीजों के बीच अपनी जगह बना चुकी है। यह आंकड़ा 4 अक्टूबर के हफ्ते का है।नीलसन स्ट्रीमिंग कंटेंट रेटिंग ने यह आंकड़ा जारी किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें, स्क्विड गेम 17 सितम्बर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की गयी थी। भारत में सीरीज हिंदी में भी डब करके रिलीज की गयी थी। इससे पहले नेटफ्लिक्स की ओर से जारी एक रिपोर्ट में बताया गया था कि स्क्विड गेम ने रिलीज के बाद पहले कोरिया में ज़बरदस्त लोकप्रियता हासिल की और फिर दुनियाभर में इस शो का ऐसा रंग चढ़ा कि नेटफ्लिक्स के इतिहास में सबसे बड़ा शो बन गया।

    रिलीज के चार हफ्तों के भीतर ही दुनियाभर में 142 मिलियन यानी 14.2 करोड़ घर यह शो देख चुके थे। इससे पहले नेटफ्लिक्स ने बताया था कि 25 दिनों में शो ने 111 मिलियन व्यूज हासिल किए थे।

    View this post on Instagram

    A post shared by Netflix India (@netflix_in)

    इस रिपोर्ट के अनुसार, वीडियो ऑन डिमांड कार्यक्रमों की लिस्ट में टेड लासो का दूसरा सीजन भी टॉप 10 में शामिल हो चुका है, जो एपल टीवी पर प्रसारित किया गया था। मूवी कैटेगरीज में डिज्नी प्लस की ब्लैक विडो पहले स्थान पर रही। फिल्म 9 जुलाई को स्ट्रीम की गयी थी। यह पांचवीं सबसे अधिक स्ट्रीम की गयी फिल्म है, जिसे 676 मिलियन मिनट देखा गया।

    लोकप्रियता में मनी हाइस्ट को मिल रही टक्कर

    स्क्विड गेम से पहले नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की गयी क्राइम वेब सीरीज मनी हाइस्ट सबसे अधिक चर्चित वेब सीरीज में शामिल थी। अब लोकप्रियता में स्क्विड गेम मनी हाइस्ट को टक्कर दे रही है, जिसका पांचवें सीजन का आखिरी पार्ट 3 दिसम्बर को रिलीज होने जा रहा है। 

    View this post on Instagram

    A post shared by Netflix India (@netflix_in)

    3 सितम्बर को आखिरी सीजन का पहला पार्ट रिलीज किया गया था। यह स्पेनिश सीरीज है, जो भारत में अंग्रेजी और हिंदी भाषाओं में रिलीज की गयी है। इसके आखिरी पार्ट का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। (With IANS Inputs)

    comedy show banner
    comedy show banner