बॉम्बे हाई कोर्ट से क्लीन चिट मिलते ही गुरुवार को Netflix पर रिलीज हुई The Indrani Mukerjea Story
मुंबई की शीना बोरा 2012 से लापता है। नेटफ्लिक्स ने इस पर डॉक्युसीरीज द इंद्राणी मुखर्जी स्टोरी का निर्माण किया है जिसमें इस घटना से जुड़े विभिन्न पहलुओं को दिखाया गया है। सीरीज में 4 एपिसोड्स हैं। सीबीआई ने सीरीज के खिलाफ बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका दायर करके रोक लगाने की मांग की थी जिसे उच्च न्यायालय ने गुरुवार को खारिज कर दिया।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉम्बे हाई कोर्ट (Bombay High Court) से क्लीन चिट मिलने के कुछ ही घंटों बाद नेटफ्लिक्स ने शीना बोरा केस पर बनी डॉक्युसीरीज द इंद्राणी मुखर्जी स्टोरी- बरीड ट्रुथ (The Indrani Mukerjea Story- Buried Truth) रिलीज कर दी। इस डॉक्युसीरीज की रिलीज रोकने के लिए सीबीआई ने बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।
जांच एजेंसी ने शीना बोरा केस (Sheena Bora Case) की सुनवाई पूरी होने तक इसकी रिलीज पर रोक लगाने की मांग की थी। हालांकि, बॉम्बे हाई कोर्ट ने सीबीआई के तर्कों को खारिज करते हुए रिलीज को क्लीन चिट दे दी।
डिस्क्लेमर के साथ नेटफ्लिक्स ने जारी की सीरीज
द इंद्राणी मुखर्जी स्टोरी- बरीड ट्रुथ डॉक्युसीरीज में लगभग 45 मिनट के चार एपिसोड्स हैं। इसके डिस्क्लेमर में साफ कहा गया है कि यह डॉक्युसीरीज शीना बोरा केस की सार्वजनिक तौर पर उपलब्ध जानकारी के आधार पर बनाई गई है। इसमें उन लोगों के इंटरव्यूज लिये गये हैं, जो इस केस से नजदीकी तौर पर जुड़े रहे।
इस डॉक्युसीरीज में ऐसा कोई तथ्य या घटनाक्रम नहीं लिया गया है, जो पहले से पब्लिक डोमेन में ना हो। इस सीरीज की मेकिंग तक शीना बोरा केस में अंतिम फैसला नहीं आया है। इसलिए इस डॉक्युसीरीज के आधार पर किसी को निर्दोष या दोषी ना माना जाए।
यह भी पढ़ें: द इंद्राणी मुखर्जी स्टोरी के रिलीज का रास्ता साफ, बॉम्बे HC ने खारिज की CBI की याचिका
डॉक्युसीरीज में कुछ घटनाओं को रिक्रिएट किया गया है। वहीं, पत्रकारों और संबंधित लोगों के इंटरव्यूज इसमें दिये गये हैं। इंद्राणी मुखर्जी का इंटरव्यू भी इसमें शामिल है।
23 को रिलीज होने वाली थी द इंद्राणी मुखर्जी स्टोरी
सीरीज पहले 23 फरवरी को रिलीज होने वाली थी, लेकिन हाई कोर्ट ने सीबीआई की याचिका के बाद 29 फरवरी तक रिलीज पर रोक लगा दी थी। साथ ही नेटफ्लिक्स को निर्देश दिये थे कि सीबीआई के लिए इसकी स्क्रीनिंग रखी जाए।
सीबीआई की दलील थी कि डॉक्युसीरीज से इनवेस्टिगेशन प्रभावित होने के साथ लोगों की धारणा भी बदल सकती है। हाई कोर्ट से पहले सीबीआई ने मुंबई की स्थानीय अदालत में याचिका दायर करके रोक लगाने की मांग की थी, मगर अदालत ने याचिका को खारिज कर दिया था।
डॉक्युसीरीज शीना बोरा नाम की युवती गुमशुदगी की घटना को दिखाती है, जिसकी कथित हत्या के आरोप में उसकी मां इंद्राणी मुखर्जी, सौतेले पिता पीटर मुखर्जी और मां के ड्राइवर श्यामवर पिंटुराम को गिरफ्तार किया गया था।
इंद्राणी के एक्स हस्बैंड संजीव खन्ना और ड्राइवर ने अपराध कबूल कर लिया था, जबकि इंद्राणी का दावा है कि शीना अमेरिका में रह रही है। 2016 में इस केस से प्रेरित फिल्म डार्क चॉकलेट आई थी, जिसमें महिमा चौधरी और रिया सेन ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।