Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Netflix Movies: इस हफ्ते नेटफ्लिक्स पर होगा एंटरटेनमेंट का धमाका, ये फिल्में होंगी रिलीज, कर लें वीकेंड प्लान

    By Vaishali ChandraEdited By:
    Updated: Mon, 07 Nov 2022 05:41 PM (IST)

    Netflix OTT Movies And Web Series Releasing This Week(7 November to 11 November) ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स नवंबर में अपने दर्शकों के लिए एंटरटेनमेंट का फुल डोज लेकर आ रहा है। इनमें से कई फिल्में इस हफ्ते नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है।

    Hero Image
    Netflix OTT Movies Releasing This Week, Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Netflix OTT Movies And Web Series Releasing This Week(7 November to 11 November): ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स अपने दर्शकों को के लिए हमेशा एंटरटेनमेंट का फुल डोज लेकर आता है। नवंबर में भी नेटफलिक्स एंटरटेनमेंट का पूरा पैकेज लेकर आ रहा है। इनमें कई फिल्में इस हफ्ते रिलीज होने वाली है। अगर आपका भी वीकेंड पर कुछ अच्छी फिल्में देखने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यहां हम आपके लिए 7 नवंबर से 11 नवंबर के बीच रिलीज होने वाली फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फॉलिंग फॉर क्रिसमस (Falling for Christmas)

    फॉलिंग फॉर क्रिसमस एक रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, जो क्रिसमस पर नेटफ्लिक्स की सबसे बड़ी रिलीज होगी। फिल्म में लिंडसे लोहान लीड रोल में हैं। एक लंबी कानूनी लड़ाई और नशे की लत से उबरने के बाद यह फिल्म लिंडसे की वापसी होगी। फिल्म की कहानी का बात करें तो लिंडसे सिएरा बेलमोंट की भूमिका निभा रही हैं, जो स्कीइंग के दौरान एक दुर्घटना के कारण अपनी याददाश्त खो देती है। नेटफ्लिक्स ओरिजिनल की यह फिल्म 10 नवंबर, 2022 को रिलीज होने वाली है।

    माय फादर्स ड्रैगन (My Father's Dragon)

    माय फादर्स ड्रैगन एक एनिमेटेड एडवेंचर फैंटेसी फिल्म है, जो रूथ स्टाइल्स गैनेट की 1948 में आई बच्चों की नॉवेल पर आधारित है। नेटफ्लिक्स ओरिजिनल की यह फिल्म 11 नवंबर, 2022 को रिलीज होगी।

    मोनिका, ओह माय डार्लिंग (Monica, Oh My Darling)

    राजकुमार राव, हुमा कुरैशी और राधिका आप्टे की फिल्म मोनिका ओह माय डार्लिंग भी नवंबर में रिलीज हो रही है। फिल्म एक डार्क कॉमेडी ड्रामा है, जिसका निर्देशन वासन बाला ने किया है। फिल्म नेटफ्लिक्स पर 11 नवंबर को रिलीज होगी।

    लॉस्ट बुलेट 2 (Last Bullet 2)

    लॉस्ट बुलेट 2 नेटफ्लिक्स पर 10 नवंबर को रिलीज हो रही है। इस सीक्वल में चौरस की मौत के बाद, लिनो और जूलिया अपने भाई और गुरु के हत्यारों की तलाश करने के लिए नई नारकोटिक्स यूनिट बनाते हैं।  

    द क्राउन सीजन 5 (The Crown Season 5)

    ऐतिहासिक घटनाओं से प्रेरित द क्राउन का पांचवा सीजन रिलीज होने जा रहा है। द क्राउन, महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की कहानी है। सीरीज का पांचवा सीजन 9 नवंबर को स्ट्रीम होगा।