Jamtara Trailer: नेटफ्लिक्स पर आ गया है नंबर, फोन मत उठाना, वरना ख़ाली हो जाएगा अकाउंट
Jamtara Trailer एटीएम की धोखाधड़ी बहुत आम बात है। इस बीच नेटफ्लिक्स इस मुद्दे पर एक शानदार वेब सीरीज़ लेकर आ रहा है। हो जाइए तैयार नई क्राइम वेब सीरीज़ के लिए...
नई दिल्ली, जेएनएन। Jamtara Trailer: नेटफ्लिक्स इस साल की शुरुआत धमाकेदार करने वाला है। साल की शुरुआत में ही एक के बाद एक शानदार वेब सीरीज़ आने को तैयार हैं। एक जनवरी को अनुराग कश्यप, जोया अख्त़र, दिबाकर बनर्जी और करण जौहर की 'घोस्ट स्टोरी' रिलीज़ होगी। दर्शकों से इसका हैंगओवर उतरे, उससे पहले एंटरटेनमेंट की एक और डोज़ तैयार हो गयी है।
10 जनवरी को नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज़ 'जामताड़ा: सबका नंबर आएगा' रिलीज़ होगी। इस वेब सीरीज़ का ट्रेलर नेटफ्लिक्स ने जारी कर दिया है। इस वेब सीरीज़ में झारखंड के छोटे से शहर जामताड़ा की कहानी दिखाई गई है। सच्ची घटना से प्रेरित इस कहानी में एटीएम फ्रॉड का किस्सा दिखाया गया है, जिसमें कुछ युवक पैसे के लिए लोगों से ऑनलाइन लूट कर रहे हैं।
ट्रेलर की शुरुआत फोन की घंटी से होती है। समाने से आवाज़ आती है,'सर यह कॉल आपके कार्ड से संबंधित किया जा रहा है।... सर आपका एटीएम कार्ड एक्सपायर होने वाला है।...सर आपके कार्ड पर 16 अंकों का नंबर होगा, उसे कंफर्म करा दीजिए।' इसके बाद जो होता है, उससे आप वाकिफ़ जरूर होंगे। जमतारा के इन लड़कों की आखों खूब सारे पैसों की ख्वाहिश है, जिसे वे इन्हीं फ्रॉड के जरिए पूरा करना चाह रहे हैं।
इस वेब सीरीज़ में पुलिस और क्राइम के जरिए कहानी को बुनने की कोशिश की गई है। ट्रेलर देखकर लगता है कि वेब सीरीज़ काफी रियलिस्टक है। एटीएम के जरिए धोखाधड़ी इतनी आम है, जो लोगों को आसानी से कनेक्ट कर सकती है। इस वेब सीरीज़ में अमित सियाल, दिब्येंदु भट्टाचार्य, अक्ष परदसनी, आदर्श श्रीवास्तव, मोनिका पंवार और अंशुमान पुष्कर अहम भूमिका में हैं। इस वेब सीरीज़ की एक और ख़ासियत है। इस वेब सीरीज़ को सौमेंद्र पाधी ने डायरेक्ट किया है। सौमेंद्र को इससे पहले मनोज वाजपेयी के साथ 'बुधिया सिंह बॉर्न टू रन' बना चुके हैं। इसके लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड भी मिल चुका है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।