Netflix New Movies 2024: 'दो पत्ती' से लेकर 'टू किल ए टाइगर' तक, इस साल नेटफ्लिक्स पर धूम मचाएंगी ये फिल्में
फिल्म लवर्स के लिए यह साल काफी बेहतरीन होने वाला है। इस साल नेटफ्लिक्स पर एक से बढ़कर एक नई फिल्म रिलीज होने वाली है। इस बात की जानकारी आज ओटीटी प्लेटफॉर्म ने दे दी है। इसमें दो पत्ती से लेकर टू किल ए टाइगर तक कई मूवीज देखने को मिलने वाली है। इसके अलावा अनुपम खेर जुनैद खान समेत कई सेलेब्स की मूवी हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Netflix New Movies 2024: नेटफ्लिक्स ने आज गुरुवार को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साल 2024 में रिलीज होने वाली कई नई फिल्मों की जानकारी शेयर की है। इसमें काजोल और कृति सेनन स्टारर 'दो पत्ती' से लेकर ऑस्कर नॉमिनेटेड फिल्म 'टू किल ए टाइगर' तक शामिल है।
दो पत्ती
नेटफ्लिक्स ने कृति सेनन और काजोल स्टारर 'दो पत्ती' का टीजर जारी कर दिया है। शशांक चतुर्वेदी के निर्देशन में बनी यह फिल्म सस्पेंस थ्रिलर होने वाली है, जिसमें काजोल पहली बार कॉप का किरदार निभाएंगी।
वाइल्ड वाइल्ड पंजाब
लव रंजन और भूषण कुमार की आगामी फिल्म 'वाइल्ड वाइल्ड पंजाब' का भी टीजर आज जारी किया गया। यह फिल्म काफी मजेदार होने वाली है, क्योंकि इसमें वरुण शर्मा, सनी सिंह और मंजोत सिंह की जोड़ी दिखाई देने वाली है।
टू किल ए टाइगर
हाल ही में ग्लोबल आइकॉन प्रियंका चोपड़ा ने 'टू किल ए टाइगर' का ट्रेलर जारी किया था। यह सीरीज भी इसी साल जल्द नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाली है।
विजय 69
अक्षय रॉय के निर्देशन में बनी अनुपम खेर स्टारर फिल्म 'विजय 69' का भी एक पोस्टर जारी किया गया है, जो जल्द ही नेटफ्लिक्स पर आने वाली है।
महाराज
इनके अलावा सिद्धार्थ पी मल्होत्रा के निर्देशन में बनी नेटफ्लिक्स की आगामी फिल्म 'महाराज' का भी पोस्टर जारी किया गया है। इस फिल्म से आमिर खान के बेटे जुनैद खान भी अपना डेब्यू करने वाले हैं। इसके अलावा इसमें शरवरी, शालिनी पांडे और जयदीप अहलावत नजर आने वाले हैं।
सिकंदर का मुकद्दर
नीरज पांडे के निर्देशन में बनी उनकी आगामी फिल्म 'सिकंदर का मुकद्दर' की अनाउंसमेंट भी आज कर दी गई है।
फिर आई हसीन दिलरुबा
विक्रांत मैसी, तापसी पन्नू, जिमी शेरगिल और सनी कौशल स्टारर रोमांटिक थ्रिलर फिल्म 'फिर आई हसीन दिलरुबा' का टीजर भी आज जारी कर दिया गया है।
अमर सिंह चमकीला
परिणीति चोपड़ा और दिलजीत दोसांझ स्टारर 'अमर सिंह चमकीला' भी 12 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर आने वाली है। आज इस मूवी के पहला गाना 'इश्क मिटाये' जारी किया गया है।