Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    The Archies पर नेटफ्लिक्स ने जोया अख्तर के साथ किया फिल्म का एलान, यूजर्स ने दी चेतावनी- संभालकर बनाना, कहीं हमारी...

    By Manoj VashisthEdited By:
    Updated: Thu, 11 Nov 2021 12:34 PM (IST)

    Netflix Film on The Archies नेटफ्लिक्स ने इसका एलान अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम एकाउंट पर किया है जहां आर्चीज कॉमिक स्ट्रिप्स के जरिए जोया की फिल्म की ज ...और पढ़ें

    Hero Image
    Zoya Akhtar directs film on The Archies. Photo- Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। दुनियाभर में बेहद लोकप्रिय आर्चीज कॉमिक सीरीज का देसी वर्जन अब नेटफ्लिक्स पर आ रहा है। बॉलीवुड की जानी-मानी निर्देशक जोया अख्तर इस म्यूजिकल ड्रामा को निर्देशित कर रही हैं। कहानी 60 के दौर में स्थापित होगी। नेटफ्लिक्स ने इसका एलान अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम एकाउंट पर किया है, जहां आर्चीज कॉमिक स्ट्रिप्स के जरिए जोया की फिल्म की जानकारी दी गयी है। इस कॉमिक स्ट्रिप्स में आर्चीज के सभी किरदार नजर आ रहे हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस सूचना के साथ बताया गया है कि यह जल्द रिलीज हो रही है- अपने मिल्कशेक्स तैयार रखिए, क्योंकि द आर्चीज में आर्ची और गैंग आ रहा है, वो भी देसी अंदाज में। जोया अख्तर निर्देशित एक कमिंग ऑफ एज म्यूजिकल ड्रामा है। फिल्म की स्टार कास्ट को लेकर अभी कोई जानकरी नहीं दी गयी है, मगर खबरें आयी थीं कि शाह रुख खान की बेटी सुहाना खान, श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर और अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा स्टार कास्ट का हिस्सा होंगी। सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान के भी इससे डेब्यू करने की खबर थी। रीमा कागती भी इस प्रोजेक्ट से जुड़ी हैं, जो जोया के साथ फिल्में लिखती और बनाती रही हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Netflix India (@netflix_in)

    नेटफ्लिक्स के इस एलान पर कई फैंस ने जोश और खुशी जाहिर किया है तो कुछ ने कहा कि इसे बर्बाद मत करो। एक फैन ने लिखा कि उम्मीद है कि आप लोग इसे ठीक से बनाएंगे, ताकि हमारी यादें खराब ना हों। एक अन्य फैन ने लिखा कि यह इतना आश्चर्यजनक है कि कल को क्रिस्टफर नोलन चाचा चौधरी पर फिल्म डायरेक्ट करेंगे। जोया ने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्मों का निर्देशन किया है, जिनमें जिंदगी ना मिलेगी दोबारा, दिल धड़कने दो और गली बॉय जैसी फिल्में शामिल हैं। नेटफ्लिक्स के लिए जोया ने एंथोलॉजी फिल्म लस्ट स्टोरीज की एक कहानी निर्देशित की थी।