प्राइवेट लाइफ से जुड़े मिथक तोड़ अहम सवालों के जवाब देती हैं Netflix की ये 7 एडल्ट लाइफस्टाइल वेब सीरीज
Netflix Adult Lifestyle Web Series नेटफ्लिक्स पर ऐसी कई डॉक्यू-सीरीज हैं जो यौन जीवन को लेकर जुड़े मिथकों और समस्याओं को एड्रेस करती हैं। इनमें कपल्स के साथ इंटरेक्टिव सेशंस के जरिए टैबू समझे जाने वाले इस विषय पर खुलकर चर्चा की गयी है।

नई दिल्ली, जेएनएन। दौड़-भाग भरी जिंदगी में कई बार इंसान अपनी लय खो देता है। शारीरिक और मानसिक थकान जीवन के पहिए को थाम देती है। ऐसे कई सवाल लोगों के जहन में उतराते हैं, जिनके जवाब मिलना आसान नहीं होता। निजी जीवन की ऐसी ही समस्याओं पर आधारित हैं नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध एडल्ट लाइफस्टाइल वेब सीरीज। इन सीरीज में यौन संबंधी समस्याओं के जवाब भी देने की कोशिश की गयी है।
1. How To Build A S*x Room
नेटफ्लिक्स के नये रिएलिटी शो हाऊ टु बिल्ड अ से*स रूम इंटीरियर डिजाइनर मेलनी रोज पर आधारित है, जो यंग कपल्स को उनकी फैंटेसी के अनुसार उनके रूम को डिजाइन करने की सलाह देती हैं। आठ एपिसोड्स की इस सीरीज में मेलनी अलग-अलग कपल्स से मिलती हैं और उनके घरों को यौनाकांक्षाओं के मुताबिक डिजाइन करती हैं।
2. Ask The S*xpert
नेटफ्लिक्स पर यह डॉक्यूमेंट्री 2017 में स्ट्रीम की गयी थी, जो देश के जाने-माने स्तम्भकार डॉ. महेंद्र वत्स पर आधारित है। रेटिंग के हिसाब से यह शो 13 साल से अधिक उम्र के बच्चों के लिए उचित है।
3. S*x Love And Goop
यह भी रिएलिटी टीवी शो है, जिसमें कपल्स को इनवाइट किया जाता है और उनके यौन जीवन की विभिन्न समस्याओं को लेकर बात होती है। इन कपल्स के साथ बातचीत और एक्टिविटीज के सेशंस होते हैं। उन वजहों की खोज की जाती है, जिसके चलते उनका यौन जीवन सुखद नहीं रहा। इस शो में मशहूर हॉलीवुड एक्ट्रेस गेनेथ पैल्ट्रो मॉडरेटर के रूप में शो को आगे बढ़ाती हैं।
4. The Goop Lab With Gwyneth Paltrow
हॉलीवुड एक्ट्रेस गेनेथ पैल्ट्रो इस शो में वेलनेस से जुड़े मुद्दों पर बात करती हैं। पहले सीजन में लगभग आधे घंटे के छह एपिसोड्स हैं।
5. The Principles Of Pleasure
यह सीरीज मुख्य रूप से महिलाओं के यौन जीवन से जुड़े पहलुओं को सामने लाती है और सालों से चले आ रहे कई मिथकों के जवाब देती है। यह 3 एपिसोड्स की सीमित सीरीज है।
6. S*x Explained
यह किशोर और युवाओं के लिए एक जरूरी सीरीज है। इसमें यौन संबंधी जिज्ञासाओं के जवाब दिये गये हैं। बायोलॉजिकल अट्रैक्शन से लेकर बर्थ कंट्रोल तक की जानकारी इस सीरीज में दी गयी है। यह पांच एपिसोड्स की सीमित सीरीज है।
7. S*x And Love
यह एक इनवेस्टिगेटिव सीरीज है, जिसमें दुनिया के 6 महानगरों में लोगों से बातचीत के आधार पर यह बताया गया है कि वो कैसे अपने जीवन में प्यार और यौन जीवन को समाहित करते हैं। इन शहरों में टोक्यो, दिल्ली, बेरुत, बर्लिन, एकरा और शंघाई शामिल हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।