Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    5 साल बाद Kapil Sharma शो में होगी नवजोत सिंह सिद्धू की एंट्री! खतरे में अर्चना पूरन सिंह की कुर्सी

    Updated: Sun, 10 Nov 2024 01:22 PM (IST)

    The Great Indian Kapil Show लंबे वक्त कॉमेडियन कपिल शर्मा का द ग्रेट इंडियन कपिल शो ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रहा है। इस बीच शो के अपकमिंग एपिसोड का लेटेस्ट प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) की वापसी होती हुई नजर आ रही है। आइए मामले को विस्तार से जानते हैं।

    Hero Image
    कपिल के शो में नवजोत सिंह सिद्धू (Photo Credit-Instagram)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कॉमेडियन कपिल शर्मा और उनका द ग्रेट इंडियन कपिल शो (The Great Indian Kapil Show) इस वक्त अपने सीजन 2 को लेकर लगातार सुर्खियां बटोर रहा है। ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर कपिल का ये कॉमेडी शो दर्शकों को खूब हंसा रहा है। लेकिन इस बीच शो के पुराने जज नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) को लेकर कपिल शर्मा का ये शो चर्चा में आ गया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जो द ग्रेट इंडियन कपिल शो के अपकमिंग एपिसोड को बताया जा रहा है। खास बात ये है कि इस प्रोमो वीडियो में नवजोत सिंह सिद्धू का कमबैक होता हुआ नजर आ रहा है। 

    कपिल के शो में लौटेंगे सिद्धू

    छोटे पर्दे के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कपिल शर्मा का कॉमेडी शो दर्शकों की पहली पसंद बन चुका है। हाल ही में इस शो में भूल भुलैया 3 की टीम ने जमकर मस्ती की थी और बीते एपिसोड में लेखक सुधा मूर्ति ने भी अपनी मौजूदगी ने चार चांद लगाए हैं। अब शो का एक लेटेस्ट प्रोमो वीडियो एक्स हैंडल पर खूब वायरल हो रहा है। 

    ये भी पढ़ें- 'मुझसे पंगा मत लेना', सुधा मूर्ति ने बंद कर दी कॉमेडियन Kapil Sharma की बोलती

    इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि नवजोत सिंह सिद्धू जज की कुर्सी पर बैठे हुए और कपिल शर्मा उनको देखकर चौंक गए हैं। दूसरी तरफ अर्चना पूरन सिंह कपिल से सिद्धू से कुर्सी खाली करवाने को बोलती हुईं नजर आ रही हैं। नवोजत के अलावा भारतीय क्रिकेट टीम के पू्र्व फिरकी गेंदबाज हरभजन सिंह अपनी पत्नी और एक्ट्रेस गीता बसरा संग द ग्रेट इंडियन कपिल शो के मंच पर पहुंचे और उन्होंने सभी के साथ मिलकर ढे़ेर सारी मस्ती की है। 

    इस वीडियो को देखकर कपिल शर्मा के शो के फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है और वह नवजोत सिंह सिद्धू की वापसी को लेकर काफी उत्साहित हैं। इसके साथ ही वह द ग्रेट इंडियन कपिल शो के इस अपकमिंग एपिसोड का बेसब्री से इंतजार करने लगे हैं। 

    5 साल पहले छोड़ा था शो

    साल 2013 में नवजोत सिंह सिद्धू छोटे पर्दे पर कपिल शर्मा के कॉमेडी शो का हिस्सा बने थे। करीब 6 साल तक उन्होंने इस कॉमेडी शो में जज की कुर्सी को संभाले रखा था। लेकिन साल 2019 में कुछ विवादित बयानों के कारण उन्हें कपिल शर्मा का ये शो छोड़ना पड़ा था और उसके बाद अर्चना पूरन सिंह इस शो में बतौर जज नजर आ रही हैं। 

    ये भी पढ़ें- इतना फेम हासिल करने के बाद Kapil Sharma का निकल गया था दिवालिया, बोले- 'मेरा दिमाग खराब हो गया था'