MX Player की वेब सीरीज 'रूहानियत' के लीड एक्टर अर्जुन बिजलानी ने बताया- कब आएगा दूसरा सीजन?
रूहानियत एमएक्स प्लेयर पर रिलीज हो चुका है। इस शो में अर्जुन के साथ कनिका मान स्मिता बंसल और अमन वर्मा भी अहम किरदार निभा रहे हैं। स्मिता के यह ओटीटी डेब्यू है। वहीं अर्जुन पहले भी ओटीटी स्पेस में काम करते रहे हैं।

नई दिल्ली, जेएनएन। ओटीटी स्पेस में जैसे-जैसे कंटेंट की डिमांड बढ़ रही है, प्लेटफॉर्म्स भी प्रयोग करने के गुरेज नहीं कर रहे। अब ओटीटी प्लेटफॉर्म्स एमएक्स प्लेयर ने वेब सीरीज को लेकर एक नया फॉर्मेट प्लान किया है, जिसके तहत पहला शो रूहानियत 23 मार्च को स्ट्रीम कर दिया गया है। इस फॉर्मेट के तहत दर्शकों को नये सीजन के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा। प्लेटफॉर्म ने इसे प्रीमियम लॉन्ग फॉर्मेट ऑन ओटीटी नाम दिया है।
रूहानियत का निर्देशन ग्लेन बरेटो ने किया। शो में अर्जुन बिजलानी, स्मिता बंसल, कनिका मान के साथ अमन वर्मा अहम किरदारों में हैं। शो की टीम बुधवार को प्रमोशंस के लिए दिल्ली पहुंची। एक बातचीत में अर्जुन ने शो को लेकर कहा- रूहानियत ऐसा शो है, जिस पर मैं करीब एक साल से काम कर रहा हूं और इसे रिलीज होते देखना बेहद सुखद है। ओटीटी पर यह शो क्लटर ब्रेकर यानी नई परम्परा शुरू करने वाला होगा, क्योंकि यह ओटीटी पर पहला प्रीमियम लॉन्ग फॉर्मेट सीरियल है।
इसके 13 एपिसोड्स 23 मार्च को लॉन्च हो चुके हैं और अगला सीजन अप्रैल में आ जाएगा। इसके लिए लोगों को साल भर जैसा लम्बा इंतजार नहीं करना पड़ेगा, जैसा कि आम तौर पर होता है। रूहानियत में अर्जुन सवीर नाम का किरदार निभा रहे हैं। बिजलानी ने कहा कि यह एक भावनात्मक रूप से निचोड़ने वाला किरदार है, क्योंकि ऐसे किरदार के माइंडसेट में घुसना मुश्किल होता है, जो पूरी तरह सच्चे प्यार को नहीं मानता।
View this post on Instagram
छोटे पर्दे की जानी-मानी अभिनेत्री स्मिता बंसल रूहानियत के साथ ओटीटी स्पेस में डेब्यू कर रही हैं। स्मिता ने कहा कि रूहानियत एक ताकतवर शब्द है, जिसका मतलब रूह और समर्पण है। मेरा मानना है कि जीवन में जो कुछ भी करो, 100 फीसदी मन से करना चाहिए। यह शो रोमांटिक, माता-पिता, दोस्ती, शादी जैसी अलग-अलग भावनाओं को पेश करता है। कनिका नाम ने अपने किरदार प्रिशा को लेकर कहा कि मैं बिल्कुल भी रोमांटिक नहीं हूं, इसलिए मुझे अपने किरदार में घुसने में ज्यादा दिक्कत नहीं हुई, क्योंकि वो ऐसा ही है। इस किरदार ने मुझे प्यार के बारे में गहराई से जानने में मदद की। इस शो के लिए मैंने अपना दिल और रूह दोनों दे दिये। उम्मीद है कि दर्शकों को यह पसंद आ रहा होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।