Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Raktanchal Trailer: 'मिर्ज़ापुर' के बाद बनारस और गाज़ीपुर में वर्चस्व की लड़ाई पर वेब सीरीज, पूर्वांचल बनेगा 'रक्तांचल'

    By Rajat SinghEdited By:
    Updated: Mon, 25 May 2020 10:05 AM (IST)

    Raktanchal Trailer एमएक्स प्लेयर की वेब सीरीज़ रक्ताचंल में पूर्वांचल की 80 के दशक के माफियाओं की कहानी दिखाई गई है। जिनके बीच वर्चस्व की लड़ाई है।

    Raktanchal Trailer: 'मिर्ज़ापुर' के बाद बनारस और गाज़ीपुर में वर्चस्व की लड़ाई पर वेब सीरीज, पूर्वांचल बनेगा 'रक्तांचल'

     नई दिल्ली,जेएनएन। Raktanchal Trailer: एमएक्स प्लेयर की वेब सीरीज़ 'रक्ताचंल' का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया है। 'मिर्ज़ापुर' और 'रंगबाज़' जैसी वेब सीरीज़ के बाद एक बार फिर पूर्वांचल और उत्तर प्रदेश के क्राइम और क्रिमनल की कहानी लेकर नई वेब सीरीज़ आ गई है। रक्ताचंल को 28 मई को एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम होगी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रेलर में क्या है?

    ट्रेलर में 80 के दशक के पूर्वांचल की कहानी दिखाई गई है। इस समय में पूर्वांचल में कई बाहुबली सक्रिय हैं,जिन्हें लगता है कि वह तीस मार ख़ां हैं। यहां तक कि पुलिस से भी नहीं डरते हैं। लेकिन इस बीच दो नए बाहुबलियों की एंट्री होती है। विजय सिंह और वसीम ख़ान। कोयले से लेकर शराब के ठेकों के लिए दोनों आमने सामने आ गए। वसीम को सत्ता पक्ष का समर्थन मिल रहा है, तो वहीं विजय राजनीतिक समर्थन की आस में है। दो नेता हैं, साहेब सिंह और पुराजी सिंह। राजनीति, पैसा और वर्चस्व के बीच में दोनों बाहुबली पूर्वांचल को क्राइम की दुनिया में धकेल देते हैं। ऐसे में दोनों पूर्वांचल को रक्ताचंल बना देते हैं।

    स्टार कास्ट 

    विजय सिंह का किरदार क्रांति प्रकाश झा निभा रहे हैं। वह इससे पहले 'एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी' , 'राम लीला' और 'बाटला हाउस' जैसी फ़िल्मों में अहम भूमिका निभा चुके हैं। वहीं वसीम ख़ान का किरदार निकितिन धीर निभा रहे हैं। निकितिन धीर 'चेन्नई एक्सप्रेस' में थंगाबली के किरदार को लेकर फेमस हो चुके हैं। इसके अलावा अक्षय कुमार स्टारर फ़िल्म सूर्यवंशी में भी नज़र आने वाले हैं। इन दोनों के अलावा प्रमोद पाठक, चितरंजन त्रिपाठी और सौंदर्या शर्मा भी अहम भूमिका में हैं। अब देखना है कि यह सीरीज़ दर्शकों कितनी पसंद आती है? इससे पहले एमएक्स प्लेयर की वेब सीरीज़ भौकाल में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के क्राइम के बारे में दिखाया जा चुका है। उस सीरीज़ को दर्शकों के बीच ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिला था।