Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस कैम्पस की स्टोरी है कुछ अलग, MX Player ने लॉन्च किया ‘Campus Diaries’ का टीजर

    By Priti KushwahaEdited By:
    Updated: Tue, 14 Dec 2021 07:49 PM (IST)

    यह कहानी है यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले 5 दोस्तों की। इसमें दिखाया गया है कि किस तरह कैम्पस लाइफ कॉलेज रिलेशनिशप के उन खट्टे-मीठे उतार-चढ़ाव और कई दुर्घटनाओं का ये मिलकर सामना करते हैं। दरअसल वे घटनाएं उनकी जिंदगी को आकार देने में अहम भूमिका निभाती हैं।

    Hero Image
    MX Player Launches The Teaser Of Campus Diaries Watch Video Online

    ब्रांड डेस्क। आमतौर पर कॉलेज का मतलब है प्रोफेसर्स के साथ पढ़ाई का सेशन, फेस्ट की तैयारी, कैंटीन में मौज-मस्ती और क्लास बंक करने का वह रोमांच। लेकिन एमएक्स ओरिजिनल सीरीज – Campus Diaries’ में मौज-मस्ती और गेम्स से बढ़कर भी कुछ है, क्योंकि इस कैम्पस की स्टोरी है कुछ अलग वाली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह कहानी है यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले 5 दोस्तों की। इसमें दिखाया गया है कि किस तरह कैम्पस लाइफ, कॉलेज रिलेशनिशप के उन खट्टे-मीठे उतार-चढ़ाव और कई दुर्घटनाओं का ये मिलकर सामना करते हैं। दरअसल, वे घटनाएं उनकी जिंदगी को आकार देने में अहम भूमिका

    निभाती हैं।

    तो देखिये नये जमाने का यूथ ड्रामा, जिसका टीजर जल्द ही आने वाला है। इसे बनाया है प्रेम मिस्त्री और अभिषेक यादव ने, यहाँ उसका लिंक है-

    ट्रेलर 17 दिसंबर को जारी होगा,तो बने रहिये!

    Note - यह आर्टिकल ब्रांड डेस्‍क द्वारा लिखा गया है।