Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रियल स्टोरी पर बेस्ड इन सीरीज को देख कांप उठेगी रूह, नोट कर लें ओटीटी प्लेटफॉर्म

    Updated: Sun, 27 Jul 2025 07:57 PM (IST)

    ओटीटी पर कुछ बेहतरीन वेब सीरीज हैं जो वास्तविक घटनाओं पर आधारित हैं। भौकाल आईपीएस नवनीत सिकेरा के जीवन पर आधारित है और एमएक्स प्लेयर पर उपलब्ध है। आइए जानते हैं कि इस लिस्ट में किन-किन सीरीज का नाम शामिल है। जिनका लुत्फ आप ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उठा सकते हैं।

    Hero Image
    रियल कहानी पर आधारित है ये सीरीज (Photo Credit- IMDb)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ओटीटी लवर्स के बीच अक्सर कुछ बेहरीन सीरीज का जिक्र चलता है। ज्यादातर सीरीज में दिखाई गई कहानी काल्पनिक होती है, लेकिन उन वेब सीरीज की संख्या भी कम नहीं है, जिनकी स्टोरी रियल घटनाओं पर आधारित हैं। इन सीरीज को देखने के बाद आपका भी माथा घूम जाएगा। आइए जानते हैं कि किन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आप इन सीरीज को देख सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भौकाल वेब सीरीज

    ओटीटी की हिट सीरीज की लिस्ट में भौकाल का नाम जरूर शामिल किया जाता है। यह सीरीज आईपीएस अधिकारी नवनीत सिकेरा के जीवन पर आधारित है। इस सीरीज में उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में कानून व्यवस्था को सही करने के उनके संघर्ष को दिखाती है। इस सीरीज का लुत्फ एमएक्स प्लेयर पर उठा सकते हैं।

    Photo Credit- IMDb

    आईसी 184 वेब सीरीज

    विजय वर्मा की सीरीज आईसी 184 रियल घटना पर आधारित है। इसमें कंधार हाईजैक की सच्ची कहानी को दिखाया गया है। अनुभव सिन्हा की निर्देशित सीरीज को देखकर आप दंग रह जाएंगे। आप चाहे तो इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- धर्म, राजनीति और पाखंड के जाल में उलझी ये सीरीज, बोल्ड सीन देखकर चौंक गए दर्शक!

    स्कूप सीरीज 

    इन सीरीज की लिस्ट में स्कूप का नाम भी शामिल किया जाता है। यह पत्रकार जिग्ना वोरा की कहानी पर आधारित है। हंसल मेहता की निर्देशित सीरीज को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। यह फिल्म 2023 में रिलीज हुई थी।

    रंगबाज वेब सीरीज

    सच्ची घटनाओं पर आधारित सीरीज की लिस्ट में रंगबाज का नाम शामिल किया जाता है। गैंगस्टर श्री प्रकाश शुक्ला के जीवन पर आधारित है। वहीं, इसके दूसरे सीजन राजस्थान के गैंगस्टर आनंदपाल सिंह के जीवन से प्रेरित है। इसका तीसरा सीजन रंगबाज डर की राजनीति बिहार के गैंगस्टर राज पर आधारित है।

    आखिरी सच सीरीज

    इस सीरीज को आप जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं। आखिरी सच वेब सीरीज की कहानी की खूब सराहना की गई है। अगर आपने इसे अभी तक नहीं देखा है, तो ओटीटी पर इसे देख सकते हैं। 

    यह भी पढ़ें- 8 एपिसोड वाली नई सीरीज ने OTT पर आते ही किया कब्जा, ट्रेंडिंग में नंबर-1 बनी क्राइम थ्रिलर