Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Munjya OTT Release: अधूरी इच्छा पूरी करने लौटेगा ब्रह्मराक्षस 'मुंज्या', ओटीटी रिलीज को लेकर आई अपडेट

    Updated: Mon, 29 Jul 2024 08:34 AM (IST)

    शरवरी वाघ और अभय वर्मा की फिल्म मुंज्या साल 2024 की हैरान करने वाली फिल्म साबित हुई। कम बजट में बनी इस फिल्म ने उम्मीद से ज्यादा बिजनेस किया। यहां तक कि कार्तिक आर्यन की चंदू चैंपियन जैसी चर्चित फिल्म भी मुंज्या का कुछ नहीं बिगाड़ पाई थी। अब ये फिल्म अपने ओटीटी रिलीज के कारण ध्यान खींच रही है। 

    Hero Image
    ओटीटी पर रिलीज की तैयारी में 'मुंज्या', (X Image)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। शरवरी वाघ और अभय वर्मा की 'मुंज्या' ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धूम मचाई। कम बजट बनी इस हॉरर- कॉमेडी फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिला। अब 'मुंज्या' ओटीटी रिलीज की तैयारी कर रही है, जिससे जुड़ी अपडेट सामने आई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कब और कहां स्ट्रीम होगी 'मुंज्या'?

    'मुंज्या' में शरवरी वाघ एक महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आईं। वहीं, अभय वर्मा ने भी दमदार एक्टिंग की। फिल्म में ब्रह्म राक्षस से जूझने की ये कहानी थिएटर्स में पैसा वसूल साबित हुई। ऐसे में अब फिल्म की ओटीटी रिलीज लगातार चर्चा में बनी हुई है। मिंट की रिपोर्ट के अनुसार, 'मुंज्या' जल्द ही Disney+ Hotstar पर रिलीज होने वाली है। फिल्म इस साल अगस्त से सितंबर के बीच में स्ट्रीम की जा सकती है।

    बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका

    'मुंज्या' के बिजनेस की बात करें, तो फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत की थी। हालांकि, जब फिल्म ने रफ्तार पकड़ी तो, ये फुल स्पीड में दौड़ी। देखते ही देखते 'मुंज्या' ने 50 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली। 'मुंज्या' सिर्फ इतने पर ही नहीं रुकी। फिल्म ने 100 करोड़ क्लब में भी अपनी जगह बनाई। इसके साथ ही 'मुंज्या' साल 2024 की चर्चित फिल्मों में शामिल हो गई।

    यह भी पढ़ें- Munjya से पहले इन फिल्मों ने दिखाई लोक कथाओं की रहस्मयी दुनिया, इस मूवी की पहेली ने मचाया सबसे ज्यादा शोर

    ब्रह्मराक्षस की कहानी है 'मुंज्या'

    फिल्म में 'मुंज्या' नाम के ब्रह्मराक्षस की कहानी दिखाई गई, जो महाराष्ट्र के कोंकण गांव में सेट है। 'मुंज्या' एक हिंदू ब्राह्मण लड़क है, जिसका लगन होने वाला होता है, लेकिन उसकी मृत्यु हो जाती है और वो ब्रह्मराक्षस बन जाता है। सालों बाद गलती से उसकी आत्मा को आजादी मिल जाती है और वो शादी करने की अपनी अधूरी इच्छा को पूरी करने लौटता है और इसके साथ ही कई लोगों की जिंदगियों में भूचाल आ जाता है।

    फिल्म की स्टार कास्ट 

    'मुंज्या' का डायरेक्शन आदित्य सरपोतदार ने किया है। अभय वर्मा और शरवरी वाघ के साथ मोना सिंह, सत्यराज और अनय कामत भी फिल्म में अहम किरदारों में शामिल हैं।   

    यह भी पढ़ें- Horror Films: Munjya से पहले OTT पर देख डालिए साउथ की ये 5 भुतही फिल्में, हनुमान चालीसा पास रखकर ही लें रिस्क