Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Monica O My Darling Release Date: आ गयी तारीख! नेटफ्लिक्स पर अपनी 'मोनिका' संग इस दिन आएंगे राजकुमार राव

    By Jagran NewsEdited By: Manoj Vashisth
    Updated: Wed, 12 Oct 2022 02:31 PM (IST)

    Monica O My Darling Release Date राजकुमार की इस साल तीसरी फिल्म है। इससे पहले बधाई दो और हिट सिनेमाघरों में रिलीज हुई थीं। राजकुमार के साथ फिल्म में राधिका आप्टे और हुमा कुरैशी लीड रोल में हैं। निर्देशन वासन बाला ने किया है।

    Hero Image
    Monica O My Darling Release Date. Photo- Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। राजकुमार राव, हुमा कुरैशी और राधिका आप्टे स्टारर मोनिका ओ माई डार्लिंग नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जाएगी। बुधवार को फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा भी कर दी गयी। मोनिका ओ माई डार्लिंग डार्क कॉमेडी फिल्म है। फिल्म में राजकुमार बिल्कुल अलग अंदाज में नजर आएंगे। कुछ दिनों पहले नेटफ्लिक्स ने फिल्म का टजर भी साझा किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वासन बाला निर्देशित मोनिका ओ माई डार्लिंग की रिलीज डेट नये पोस्टर के साथ जारी की गयी है। पोस्टर पर राजकुमार राव को एक सिचुएशन में फंसा हुआ दिखाया गया है। फिल्म 11 नवम्बर को नेटफ्लिक्स पर आएगी। राजकुमार की इस साल पहली फिल्म है, जो सीधे ओटीटी पर आ रही है।

    2022 में राजकुमार की तीसरी फिल्म

    यह भी पढ़ें: Dahmer: नेटफ्लिक्स के इतिहास में सबसे अधिक देखी जाने वाली दूसरी सीरीज बनी डाहमर, सीरियल किलर की है कहानी

    इससे पहले उनकी फिल्में बधाई दो और हिट- द फर्स्ट केस सिनेमाघरों में रिलीज की गयी थीं। अब ये दोनों फिल्में अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आ चुकी हैं। ये दोनों ही फिल्में नेटफ्लिक्स पर देखी जा सकती हैं। बधाई दो, जहां रोमांटिक कॉमेडी फिल्म थी, वहीं हिट सस्पेंस थ्रिलर फिल्म थी। हिट में उन्होंने पुलिस अफसर का रोल प्ले किया था, जो एक गुमशुदा की तलाश कर रहा है। 

    मोनिका ओ माई डार्लिंग के टीजर में उनके किरदार को देखकर लगता है कि वो मासूम है और किसी साजिश में फंसने वाला है। हुमा, राधिका और सिकंदर खेर के किरदार टीजर में सस्पेंस पैदा करते हैं। हालांकि, इसका ट्रीटमेंट कॉमिक ही रखा गया है। 

    ओटीटी प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं राजकुमार

    मोनिका ओ माई डार्लिंग के अलावा इस साल राजकुमार की भीड़ और मिस्टर और मिसेज माही भी रिलीज हो सकती हैं। इसके अलावा राजकुमार की वेब सीरीज गंस एंड गुलाब अंडर प्रोडक्शन है। इस सीरीज का निर्देशन राज एंड डीके कर रहे हैं।

    गंस एंड गुलाब, कॉमेडी क्राइम थ्रिलर सीरीज है, जिसमें राजकुमार के अलावा दुलकर सलमान, आदर्श गौरव और गुलशन देवैया भी अहम किरदारों में नजर आएंगे। लूडो राजकुमार की पहली फिल्म है, जो सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आयी थी। हालांकि, उनकी पहली वेब सीरीज 2017 में आयी बोस- डेड/अलाइव है, जिसमें उन्होंने नेताजी सुभाषचंद्र बोस का किरदार निभाया था। 

    Four More Shots Please 3 Trailer: तीन गुना मस्ती के साथ वापसी, पहले से ज्यादा बोल्ड और बेबाक हुईं चारों दोस्त