ब्रिटिश सीरीज 'गिल्ट' के अडेप्टेशन 'ब्लडी ब्रदर्स' में मोहम्मद जीशान अय्यूब ने क्यों किया काम? बतायी खास वजह
ब्लडी ब्रदर्स ब्रिटिश सीरीज गिल्ट का भारतीय रूपांतण है। शाद अली निर्देशित सीरीज में जयदीप अहलावत भी मुख्य भूमिका में हैं। जयदीप और जीशान के किरदार भाइयों के हैं जो एक बड़ी मुसीबत में फंस जाते हैं। सीरीज जी5 पर स्ट्रीम होने वाली है।

नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड में मोहम्मद जीशान अय्यूब की पहचान एक ऐसे अभिनेता के तौर पर है, जो हर तरह के किरदार में फिट हो जाते हैं। फिर चाहे वो कॉमेडी हो, ह्यूमर हो या कोई सीरियस किरदार, जीशान अपने शानदार अभिनय से हर रोल में जान डाल देते हैं। अब जीशान जी5 पर आ रही वेब सीरीज 'ब्लडी ब्रदर्स' में दिखाई देने वाले हैं। इसमें वो जयदीप अहलावत के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करते नजर आएंगे।
इस सीरीज में किस बात ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया, इस पर जीशान ने बताया- "कहानी कैसे अपना प्रभाव छोड़ती है, इसका मूल विचार मुझे सबसे अधिक आकर्षित करता है, क्योंकि यह बहुत नया है। जिस जॉनर, जिस तरह से हमने डार्क कॉमेडी थ्रिलर को ट्रीट किया है, उसमें सारा मसाला है, लेकिन साथ ही रियलिस्टिक एप्रोच भी है। यह भावनाओं और किसी स्थिति पर बहुत अलग तरीके से प्रतिक्रिया करने के बारे में है। इसलिए, मुझे लगता है कि लोगों को ब्लडी ब्रदर्स को देखना चाहिए और अपना समय देना चाहिए। इसकी स्क्रिप्ट और किरदार कुछ ऐसे हैं, जिसने मुझे सबसे ज्यादा आकर्षित किया।"
ब्लडी ब्रदर्स, ब्रिटिश सीरीज गिल्ट का अडेप्टेशन है। इस वेब सीरीज का निर्देशन शाद अली ने किया है। ब्लडी ब्रदर्स की कहानी दो भाइयों जग्गी और दलजीत के इर्द-गिर्द घूमती है। जयदीप अहलावत जग्गी और जीशान दलजीत की भूमिका में हैं। एक कार दुर्घटना होने पर इन दोनों की लाइफ नियंत्रण से बाहर हो जाती है। सच्चाई को छुपाने के लिए झूठ बोलने का सिलसिला शुरू होता है और जैसे-जैसे झूठ बोलना बढ़ता जाता है, इसमें और अधिक लोग शामिल होते जाते हैं।
View this post on Instagram
आखिर में दोनों भाइयों का इस पूरी गंभीर स्थिति से बचना मुश्किल हो जाता है। अब देखने वाली बात यह है कि ये भाई कितनी दूर तक झूठ को संभाल पाते हैं और इसके परिणाम कितने गंभीर होते हैं। सतीश कौशिक, श्रुति सेठ, टीना देसाई, जितेंद्र जोशी, माया अलग, मुग्धा गोडसे और यूरी सूरी सहायक किरदारों में दिखाई देंगे। इसे बीबीसी के सहयोग से अप्लॉज एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित की किया गया है। सीरीज 18 मार्च को जी5 पर स्ट्रीम होने वाली है।
मोहम्मद जीशान अय्यूब ओटीटी की दुनिया में काफी सक्रिय हैं और इससे पहले प्राइम वीडियो की सीरीज तांडव में नजर आये थे, जिसमें उन्होंने एक छात्र नेता का किरदार निभाया था। जी5 की रंगबाज में भी जीशान ने एक खास किरदार निभाया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।