Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मिर्ज़ापुर' जैसी कल्ट सीरीज़ बनाने वाले फ़रहान अख़्तर चले नेटफ्लिक्स, फैंस को हुई 'मिर्ज़ापुर 3' की चिंता

    By Manoj VashisthEdited By:
    Updated: Wed, 01 Sep 2021 02:46 PM (IST)

    फ़रहान अख़्तर और रितेश सिधवानी भारतीय ओटीटी कंटेंट की दुनिया के सबसे पुराने खिलाड़ियों में शामिल हैं। प्राइम के साथ उनका लम्बा एसोसिएशन रहा है। फरहान और रितेश की कम्पनी एक्सेल एंटरटेनमेंट ने प्राइम के लिए पहली भारतीय सीरीज़ इंसाइड ऐज का निर्माण किया था।

    Hero Image
    Pankaj Tripathi in Mirzapur and Farhan Akhtar. Photo- Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। अमेज़न प्राइम वीडियो के लिए मिर्ज़ापुर जैसी कल्ट सीरीज़ बनाने वाले फ़रहान अख़्तर और रितेश सिधवानी ने अब दूसरे प्रमुख स्ट्रीमिंग नेटफ्लिक्स से हाथ मिलाया है और मल्टी-ईयर डील के तहत दो वेब सीरीज़ का निर्माण करेंगे। नेटफ्लिक्स ने इसकी जानकारी देते हुए सीरीज़ के नामों का भी खुलासा किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फ़रहान और रितेश इन वेब सीरीज़ का निर्माण अपने कंपनी एक्सेल मीडिया एंड एंटरटेनमेंट के ज़रिए करेंगे। नेटफ्लिक्स ने जानकारी साझा करते हुए फ़रहान की फ़िल्म का शीर्षक पिरोते हुए ट्वीट किया- ज़ोर से चिल्लाने को दिल चाहता है, क्योंकि हमने कुछ बेहतरीन कंटेंट लाने के लिए एक्सेल मूवीज़ के साथ पार्टनरशिप की है। शुरुआत दो अनोखी सीरीज़ डब्बा कार्टेल और क्वीन ऑफ़ द हिल से होगी।

    फ़रहान, रितेश या तो पार्टनरशिप गहरी है या तो यह ट्वीट 3डी है। इस ट्वीट पर फरहान ने जवाब दिया- लक्ष्य है कुछ नया दिखाने का। अपनी पार्टनरशिप से उम्मीदें हैं। वहीं, रितेश ने लिखा कि डब्बा कार्टेल और क्वीन ऑफ़ द हिल के लिए नेटफ्लिक्स के साथ पार्टनरशिप से काफ़ी उम्मीदें है।

    बता दें, फ़रहान अख़्तर और रितेश सिधवानी भारतीय ओटीटी कंटेंट की दुनिया के सबसे पुराने खिलाड़ियों में शामिल हैं। प्राइम के साथ उनका लम्बा एसोसिएशन रहा है। फ़रहान और रितेश की कम्पनी एक्सेल एंटरटेनमेंट ने प्राइम के लिए पहली भारतीय सीरीज़ इंसाइड ऐज का निर्माण किया था, जो 2017 में स्ट्रीम हुई थी। यह सीरीज़ काफ़ी सफल रही थी।

    इसके बाद अमेज़न प्राइम वीडियो के लिए एक्सेल ने मिर्ज़ापुर जैसी बेहद कामयाबी सीरीज़ का निर्माण किया, जो प्राइम वीडियो की कल्ट सीरीज़ बन चुकी है। इसके दो सीज़न आ चुके हैं और दर्शकों को तीसरे सीज़न का इंतज़ार है। वहीं, फ़रहान की पिछली फ़िल्म तूफ़ान भी अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ हुई थी।

    इस फ़िल्म में फ़रहान ने बॉक्स का रोल निभाया था। फ़रहान के नेटफ्लिक्स से हाथ मिलाने के बाद कुछ फैंस को मिर्ज़ापुर 3 के भविष्य को लेकर चिंता होने लगी है। एक फैन ने पूछा भी है कि क्या मिर्ज़ापुर 3 अब नेटफ्लिक्स पर आएगी? हालांकि, ऐसे सवालों के जवाब वक़्त के साथ ही सामने आएंगे।