Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mirzapur 3 Release Date: इस तस्वीर में छुपी है 'मिर्जापुर 3' की रिलीज डेट, ढूंढते-ढूंढते चकरा जाएगा दिमाग

    मिर्जापुर सीजन 3 (Mirzapur Season 3 Release Date) को लेकर काफी समय से बज बना हुआ है। जब से तीसरे सीजन का एलान हुआ है तभी से लोग इसके रिलीज डेट का एलान कर रहे हैं। आखिरकार मिर्जापुर 3 की रिलीज का एलान कर दिया गया है लेकिन गुत्थी के साथ। मेकर्स ने एक हिंट के साथ रिलीज डेट बताई है।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Sun, 09 Jun 2024 04:44 PM (IST)
    Hero Image
    इस तस्वीर में छुपी है मिर्जापुर 3 के रिलीज डेट की गुत्थी। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कुछ दिन पहले हिट वेब सीरीज 'कोटा फैक्ट्री सीजन 3' (Kota Factory 3) की रिलीज डेट अनाउंस करने के लिए मेकर्स ने एक खेल खेला था, जिससे फैंस को अंदाजा लगाना था कि सीरीज कब रिलीज हो रही है। अब कुछ ऐसा ही खेल 'मिर्जापुर 3' (Mirzapur 3 Release Date) के मेकर्स ने भी खेला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मिर्जापुर' प्राइम वीडियो की सबसे चर्चित वेब सीरीज में से एक है, जिसको लेकर दर्शकों के बीच एक तगड़ा क्रेज है। पहला और दूसरा सीजन सुपरहिट होने के बाद से ही लोगों में तीसरे सीजन को लेकर खूब बेताबी थी। अब आखिरकार 'मिर्जापुर 3' की रिलीज डेट से पर्दा उठ गया है, लेकिन इसका पता लगाने के लिए फैंस को थोड़ी मशक्कत करनी पड़ेगी।

    मिर्जापुर 3 की रिलीज डेट पर उलझी गुत्थी

    9 जून को प्राइम वीडियो ने एक तस्वीर के साथ 'मिर्जापुर 3' की रिलीज डेट की गुत्थी सुलझाने का टास्क दिया है। एक ग्राफिक फोटो है, जिसमें सीरीज की कास्ट नजर आ रही है। फोटो के ऊपर लिखा हुआ है, "मिर्जापुर 3 की रिलीज डेट छुपी है इसमें। ढूंढ सकते हो तो ढूंढ लो।" 

    खून-खराबे से भरी फोटो

    फोटो में एक गाड़ी खड़ी है, जिसके नंबर प्लेट पर 'किंग ऑफ मिर्जापुर' लिखा हुआ है। कुर्सी पर गुड्डू भैया बैठे हैं, जमीन पर कालीन भैया खून से लथपथ गिरे हुए हैं, कुर्सी पर दादा जी बैठे हैं, जिन पर भी गोली चली है। फोटो में सीरीज की कास्ट है। कारपेट है, अंधेरी रात है और इस तस्वीर में 'मिर्जापुर 3' की रिलीज डेट छुपी हुई है।

    यह भी पढ़ें- Divyenndu Sharma के हाथ लगा नया शो, Mirzapur के 'मुन्ना भैया' ने बताया कैसा होगा किरदार

    फैंस ने लगाया ये अनुमान

    फोटो के साथ प्राइम वीडियो ने कैप्शन में लिखा, "अब पूछना नहीं, ढूंढना है। तो हो जाये शुरू।" इस तस्वीर के सामने आने के बाद यूजर्स रिलीज डेट को लेकर अनुमान लगा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "7 जुलाई क्योंकि जितनी भी चीजें हैं, इस इमेज में वो सब 7 हैं। जैसे डिम्मी के हाथ की फिंगर, मुन्ना की शर्ट की बटन, गन्स, पेंसिल, लोग, कारपेट आदि।"

    Mirzapur 3 Release

    एक यूजर ने कहा, "कार की नंबर प्लेट पर 7 लिखा हुआ है। 7 गन, 7 लोग, 7 कारपेट। लगता है कि 7 जुलाई है।" एक ने कहा, "कीजिए डेट डेट, खेलिये डेट डेट, करते रहिये डेट डेट।" एक और ने कहा, "ओ चाचा, ओ प्राइम वाले चाचा रिलीज कर दीजिए, वरना 6 की 6 पेट में निकाल देंगे।" ज्यादा फैंस 7 जुलाई का अनुमान लगा रहे हैं। एक यूजर ने 5 जुलाई बताया तो एक ने 22 अगस्त। अब देखना होगा कि फैंस की ये गणित कितनी सही साबित होती है।

    यह भी पढ़ें- पंचायत की 'क्रांति' से मिर्जापुर की 'बीना' तक..., छुपी रुस्तम हैं ये हसीनाएं, एक बन चुकी हैं रामायण की मंथरा