Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mirzapur 3: लीक हुआ 'मिर्जापुर 3' के सेट से गुड्डू भैया का वीडियो? पावर के लिए कालीन भैया से फिर होगी भिड़ंत

    By Ruchi VajpayeeEdited By:
    Updated: Sat, 20 Aug 2022 01:19 PM (IST)

    Mirzapur 3 Leaked Video सबसे पॉपुलर वेब सीरीज में से एक मिर्जापुर 3 की शूटिंग शुरू हो चुकी है। इसके सेट से कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर लीक हो गई हैं। फैंस अपने गुड्डू भैया का भौकाली अंदाज देख खुश हो रहे हैं।

    Hero Image
    Mirzapur 3: Ali Fazal guddu bhaiya Aka photos leaked from the set (Image: Thakur_sahab_14)

    नई दिल्ली, जेएनएन। Mirzapur 3 Leaked Video: वेब सीरीज 'मिर्जापुर' के सीजन 3 का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लोग जानना चाहते हैं कि मुन्ना भैया का क्या हुआ? क्या गोलू गुप्ता का बदला पूरा हुआ? और सबसे बड़ा सवाल की गुड्डू भैया अब क्या करेंगे। फैंस के लिए खुशखबरी है कि 'मिर्जापुर 3' की शूटिंग शुरू हो चुकी है। शो के सेट्स से कुछ तस्वीरें और वीडियो लीक हुए है, जिनमें गुड्डू भैया का भौकाल अंदाज देखने को मिल रहा है। इस बार दर्शकों को अपने सभी सवालों का जवाब मिल जाएगा और साथ ही देखने को मिलेगा कालीन भैया और गुड्डू भैया का असली जलवा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिर्जापुर सीजन 3 की शूटिंग शुरू हो चुकी है। ऐसे में सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि गुड्डू भैया अपनी गाड़ी से उतर रहे हैं, उनके साथ पूरी गैंग है। गाड़ी से उतरते ही गुड्डू भैया अपना कट्टा पैंट के पीछे खोंसते दिखाई दे रहे हैं। ब्राउन कलर के कुर्ते और ब्लू जींस में अली फजल काफी रंग जमा रहे हैं। बता दें कि इस वेब सीरीज की फिलहाल शूटिंग उत्तर प्रदेश के वाराणसी और मिर्जापुर में चल रही है।

    View this post on Instagram

    A post shared by ♉︎ (@thakur_saurabh_14)

    सोशल मीडिया पर लीक हुई तस्वीरों और वीडियो में गुड्डू भैया किसी दूसरी गैंग के साथ अलेके दम पर लोहा लेते दिखाई दे रहे हैं। शूटिंग देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। गुड्डू भैया को रोकने के लिए किसी ने कांटों का तार बिछा रखा है और तपती दोपहरी में वो अपने ही स्टाइल में इस हमले का जवाब दे रहे हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Celebs Nagari (@celebsnagari)

    View this post on Instagram

    A post shared by Santosh Mishra, IPS (@ips_santoshmishra)

    पिछले दिनों खबर आई कि इस सीजन में मुन्ना भैया नजर नहीं आने वाले क्योंकि सीजन 2 में गोलू गुप्ता और गुड्डू भैया ने मिल कर अपना बदला लिया और मुन्ना भैया को गोलियों से भून दिया था। सीरीज से विक्रांत मैसी का रोल पहले ही खत्म हो चुका है। हालांकि सीजन 3 के रिलीज डेट का ऐलान अभी नहीं किया गया है। पर उम्मीद की जा रही है कि अगले साल की शुरुआत में इसे अमेजन प्राइम वीडियो पर टेलीकास्ट किया जाएगा।