Mirzapur 3 Updates: 'मिर्जापुर 3' की तैयारियों में जुटी 'बीना त्रिपाठी', 'खूंखार' वीडियो शेयर करते हुए कहा, 'बस थोड़ा और इंतजार'
Mirzapur 3 Updates रसिका दुग्गल टीवी शो और फिल्मों में अहम भूमिका निभा चुकी हैंl वह लोकप्रिय अभिनेत्री हैंl उन्होंने कई फिल्मों में काम किया हैl उनकी फिल्में काफी पसंद की गई हैl अब वह मिर्जापुर 3 की तैयारियों में जुट गई हैl
नई दिल्ली, जेएनएनl Mirzapur 3 Updates: मिर्जापुर में बीना त्रिपाठी की भूमिका में नजर आ चुकी रसिका दुग्गल ने अब आगामी सीजन की जानकारी दी हैl उन्होंने बताया है कि वह मिर्जापुर 3 की तैयारियों में जुट चुकी हैl उन्होंने एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया हैl इसमें कई कलाकारों के मेकअप और हेयर ड्रेसिंग के बक्से नजर आ रहे हैंl इसमें सभी के नाम लिखे हुए हैंl वहीं रसिका दुग्गल की भूमिका के बक्से से आगे 'न्यू बीना' लिखा हुआ हैl
रसिका दुग्गल वीडियो के एंड में कहती है, 'बस थोड़ा और इंतजार'
रसिका दुग्गल ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, 'मिर्जापुर 3 की तैयारीl' इसके अलावा उन्होंने इसे कई लोगों को टैग भी किया हैl वीडियो के एंड में रसिका दुग्गल कहती है, 'बस थोड़ा और इंतजारl' इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर अब तक 7000 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैंl वहीं इस पर 120 के करीब कमेंट किए गए हैंl
रसिका दुग्गल ने वीडियो में लिखा है, 'प्रिपेयर कर रहे हैं
रसिका दुग्गल ने वीडियो में लिखा है, 'प्रिपेयर कर रहे हैंl' इसके अलावा उन्होंने इसे कई लोगों को टैग भी किया हैl इसपर कलाकार विजय वर्मा ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है, 'और थोड़ा वेट करिये, आ रहे हैंl' कई लोगों ने इसपर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है, 'ओ भाईl' एक अन्य ने लिखा है, 'हे भगवानl' एक ने बीना त्रिपाठी फायर लिखा हैl एक ने 'जल्दी आए बिना जी, हम आपके परफॉर्मेंस की प्रतीक्षा कर रहे हैं' लिखा हैl एक फैन ने लिखा है, 'हाय तौबाl' एक ने लिखा है, 'पर जल्दी से आ जाएl' एक ने लिखा है, 'बस जल्दी से लाओ न्यू सीजनl' एक ने लिखा है, 'जल्दी आए बीना जीl' एक ने लिखा है, 'यह हुई ना बातl'
मिर्जापुर 3 में रसिका दुग्गल बीना त्रिपाठी की भूमिका में नजर आएंगी
मिर्जापुर 3 में रसिका दुग्गल बीना त्रिपाठी की भूमिका में नजर आएंगी जोकि कालीन भैया की पत्नी की भूमिका भी हैl मिर्जापुर सीजन 3 में अली फजल, दिवेंदु शर्मा, पंकज त्रिपाठी की अहम भूमिका हैl इस वेब सीरीज के पहले दो सीजन को काफी पसंद किया गया थाl इसी के चलते लोगों के मन में पार्ट 3 को लेकर काफी ज्यादा उत्सुकता हैl
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।