Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mirzapur 2 Teaser: 'गोलू गुप्ता' की बदले की तैयारी, नहीं बचेगा 'मिर्ज़ापुर' में कोई दुश्मन

    By Rajat SinghEdited By:
    Updated: Sat, 03 Oct 2020 02:56 PM (IST)

    Mirzapur 2 Teaser अमेज़न प्राइम वीडियो का नया टीज़र जारी कर दिया गया है। इसमें दिखाया गया है कि गोलू गुप्ता (श्वेता त्रिपाठी) अपने प्रेमी बब्लू पंडित ( विक्रांत मेसी) की हत्या का बदला लेना चाहती हैं। देखिए वीडियो

    गोलू गुप्ता के किरदार में श्वेता त्रिपाठी ( फोटो- इंस्टाग्राम)

    नई दिल्ली, जेएनएन। Mirzapur 2 Teaser: मिर्ज़ापुर 2 का बज बनाने के लिए एक के बाद एक नया टीज़र जारी किया जा रहा है। अब आए टीज़र में गोलू गुप्ता के किरदार को आउट किया गया है। गोलू गुप्ता के दिल में भी बदले की आग भड़क रही है। गोलू का किरदार एक्ट्रेस श्वेता त्रिपाठी ने निभाया है। अमेज़न प्राइम वीडियो की वेब सीरीज़ 'मिर्ज़ापुर 2' 23 अक्टूबर को रिलीज़ होने वाली है। उससे पहले 6 अक्टूबर को ट्रेलर जारी किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले सीज़न को मिली सफलता के बाद फैंस को बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। फैंस के अंदर यह बात जानने की उत्सुकता है कि क्या अगले सीज़न में गोलू गुप्ता और गुड्डू पंडित कैसे बदला लेते हैं। जारी हुए टीज़र में दिखाया गया है कि गोलू गुप्ता अपने प्रेमी बब्लू पंडित की हत्या का बदला लेगी। टीज़र में दिखाया गया है- बब्लू पंडित नरेशन में कहते हैं ये ख़ून का दाग है गोलू, एक बार लग गया, तो छूटेगा नहीं। इस पर गोलू गुप्ता कहती हैं कि लग जाए हमें कोई परवाह नहीं। दुश्मन हाथ लगा, तो बचेगा नहीं।'

    पहले सीज़न में बताया दिखाया गया है कि कालीन भइया (पंकज त्रिपाठी) के बेटे मुन्ना भइया ( दिव्येंदु शर्मा) ने बब्लू पंडित (विक्रांत मेसी) की हत्या कर दी है। गोलू गुप्ता और बब्लू पंडित के बीच लव था। इसके अलावा गोलू गुप्ता की बहन स्वीटी गुप्ता (श्रिया पिलगांवकर) की भी हत्या कर दी गई थी। उसका बदला भी गोलू गुप्ता को लेना है। अब देखना है यह कैसे संभव हो पाता है।

    बता दें, मिर्ज़ापुर की कहानी एक काल्पिनक शहर में केंद्रित है। जहां लोग कालीन का व्यापर करते हैं। इसके सबसे बड़े व्यापारी हैं कालीन भइया। जो एक बाहुबली है। इसके आड़ में कट्टे और तमाम अवैध व्यापर किए जाते हैं। उनका अपना वर्चस्व है। लेकिन उनकी टक्कर में गुड्डू पंडित और उनका बेटा मुन्ना त्रिपाठी खड़ा हो रहा है। कालीन भइया को अपनी विरासत इनसे बचानी होगी।