Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mirzapur 2: पंकज त्रिपाठी ने बताया- अब लोग कालीन भैया ही बुलाते हैं

    By Rajat SinghEdited By:
    Updated: Tue, 15 Sep 2020 06:28 PM (IST)

    पंकज के मुताबिक हाल में सोशल मीडिया पर एक शख्स ने लिखा कालीन भैया आपका लड़का मुन्ना गड़बड़ है। वह आपको मारना चाहता है।

    Mirzapur 2: पंकज त्रिपाठी ने बताया- अब लोग कालीन भैया ही बुलाते हैं

    नई दिल्ली, जेएनएन। हिंदी सिनेमा में खलनायक के तौर पर अपनी अमिट छाप छोड़ने वाले रंजीत, अमरीश पुरी से अक्सर लोग खौफ खाते थे। रंजीत ने एक बार बताया भी था कि अभिनेत्रियां उनके साथ काम करने से डरती थीं। अमरीश पुरी को भी कुछ दर्शकों ने उनके किरदार की वजह से भला-बुरा कहा था। हालांकि वक्त के साथ लोगों को समझ आने लगा था कि वह सिर्फ किरदारों को निभा रहे थे। असल जिंदगी में वह किरदारों की तरह नहीं होते। लेकिन अभी भी कई लोग किरदारों को असली मान बैठते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वेब सीरीज मिर्जापुर में कालीन भैया के किरदार में नजर आए पंकज त्रिपाठी के साथ भी हाल में दिलचस्प वाकया हुआ। पंकज के मुताबिक हाल में सोशल मीडिया पर एक शख्स ने लिखा, कालीन भैया आपका लड़का मुन्ना गड़बड़ है। वह आपको मारना चाहता है। आपको दूसरे सीजन में पता चलेगा। यह उनकी मासूमियत थी। शायद उन्हें लगा कि मुझे यह नहीं पता है। वैसे जब मैं दिल्ली या लखनऊ जाता हूं तो लोग मुझे कालीन भैया ही बुलाते हैं। यह किरदार की ताकत है जो लोगों के दिमाग में वो बस जाता है।

    आपको बता दें कि मिर्ज़ापुर 2' 23 अक्टूबर को स्ट्रीम होने वाली है। हाल ही में अमेज़न प्राइम वीडियो ने एक टीज़र भी जारी किया। इसमें गूड्डू पंडित का नरेशन हैं। वह कहते हैं- दुनिया में दो किस्म के लोग होते हैं। एक ज़िंदा और एक मुर्दा और तीसरे होते हैं घायल। इस वेब सीरीज़ में पंकज त्रिपाठी और अली फज़ल लीड रोल में हैं। पिछले सीज़न में पंकज त्रिपाठी ने अपने कालीन भइया के किरदार से सबका दिल जीत लिया था। वहीं, अली फज़ल गूड्डू पंडित के किरदार में नज़र आए। मुन्ना त्रिपाठी का किरदार दिव्येंदु शर्मा, बीना त्रिपाठी का किरदार रशिका दुग्गल और गोलू गुप्ता का किरदार श्वेत्रा त्रिपाठी निभा चुकी हैं।