Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mirzapur 2: रिलीज़ से 10 दिन पहले 'मुन्ना त्रिपाठी' ने 'कालीन भइया' को लिखी चिट्ठी, कहा- प्राउड फील करेंगे आप

    By Rajat SinghEdited By:
    Updated: Tue, 13 Oct 2020 03:33 PM (IST)

    Mirzapur 2 अमेज़न प्राइम वीडियो की फ्लैगशिप वेब सीरीज़ मिर्ज़ापुर 2 23 अक्टूबर को दस्तक देने वाली है। रिलीज़ के 10 दिन पहले मुन्ना त्रिपाठी ने अपने पि ...और पढ़ें

    Hero Image
    मिर्ज़ापुर 2 पोस्टर ( फोटो इंस्टाग्राम से ली गई है। )

    नई दिल्ली, जेएनएन। Mirzapur 2: अमेज़न प्राइम वीडियो की फ्लैगशिप वेब सीरीज़ मिर्ज़ापुर का दूसरा सीज़न 23 अक्टूबर को रिलीज़ हो रहा है। रिलीज़ के 10 दिन पहले ही 'मुन्ना त्रिपाठी' ने अपने पिता 'कालीन भइया' को एक चिट्ठी लिखी है। इस चिट्ठी में उन्होंने ना सिर्फ मिर्ज़ापुर की गद्दी संभालने की बात कही है, बल्कि प्राउड फील कराने वाला काम करने की भी गांरटी दी है। आइए जानते हैं...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, अमेज़न प्राइम वीडियो ने एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में भी मुन्ना त्रिपाठी अपनी आवाज़ में चिट्ठी पढ़कर सुना रहे हैं। उन्होंने लिखा है- 'पापा, आपसे एक बात शेयर करनी थी। आप हमेशा हमें निक्कमा और नालायक समझते हैं। लेकिन हम नालायक नहीं, लायक हैं। आप बब्लू और गुड्डू को सारा काम सौंप दिए। गुड्डू ने हमसे सब छीन लिया। हमारा प्यार, हमारा काम और हमारा हक। इसलिए हमने भी गुड्डू से उसका सब कुछ छीन लिया। अब मिर्ज़ापुर में बस एक ही नाम गूंजेगा। मुन्ना त्रिपाठी का। पापा हम जो कुछ भी किए ना, सिर्फ इसलिए किए, ताकि आप हम पर प्राउड फील करें। हमें अच्छा लगता है- जब आप हमारे लिए खड़े होते हैं। हमें अच्छा लगता है- जब आप हमें भरोसा दिखाते हैं। बस ऐसे ही आप हम पे भरोसा दिखाते रहिए। और हम आपको मिर्ज़ापुर के लायक किंग बनकर दिखाएंगे। अभी के लिए विदा लेते हैं।- मुन्ना त्रिपाठी।'

    मुन्ना त्रिपाठी का यह खत इस वक्त इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। यूट्यूब इंडिया पर यह वीडियो इस वक्त 7वें नंबर ट्रेंड कर रहा है। एक दिन के अंदर 2 मिलियन से अधिक व्यूज़ मिल चुके हैं। जैसा कि आप जानते होगें कि वेब सीरीज़ में मुन्ना त्रिपाठी का किरदार दिव्येंदु शर्मा निभा रहे हैं। वहीं, कालीन भइया का किरदार पंकज त्रिपाठी। इसके अलावा अली फज़ल, श्वेता त्रिपाठी, हर्षिता गौर और रशिका दुग्गल भी अहम भूमिका में हैं। नए सीज़न में विजय वर्मा और ईशा तलावार जैसे नए कलाकार भी एंट्री लेने वाले हैं।