OTT Release This Week: सिनेमाघरों में सूखा, वीकेंड पर ओटीटी पर मिलेगा भरपूर एंटरटेनमेंट, रिलीज होगीं ये मूवीज-वेब सीरीज
This Week OTT Release मई महीने की शुरुआत हो गई है और इसके पहले सप्ताह में बड़े पर्दे पर कोई भी बड़ी फिल्म रिलीज नहीं होती नजर आएंगी। लेकिन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मई का ये पहला हफ्ता काफी बिजी रहने वाला है। ऐसे में आइए जानते हैं मई के पहले वीकेंड पर कौन-कौन सी मूवीज और वेब सीरीज रिलीज के लिए तैयार हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। OTT Release May First Week: साल का पांचवा महीना यानी मई शुरू हो चुका है। इस महीने की शुरुआत में सिनेमाघरों में कोई ज्यादा बड़ी फिल्में रिलीज नहीं हो रही हैं। ऐसे में यह तय है कि सिने प्रेमी मनोरंजन के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म सहारा लेंगे।
थिएटर में सूखा के बाद इस वीकेंड ओटीटी पर एक से बढ़कर एक फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने वाली हैं। आइए इस लेख में जानते हैं कि मई महीने के पहले वीकेंड (This Week OTT Release) पर कौन-कौन सी मूवीज और वेब सीरीज आने वाली हैं या फिर आ चुकी हैं।
शैतान (Shaitaan)
अजय देवगन और आर माधवन की सुपरनेचुरल हॉरर थ्रिलर फिल्म शैतान की ओटीटी रिलीज का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। ऐसे में अब शैतान ओटीटी पर दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है। 4 मई 2024 को इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर ऑनलाइन स्ट्रीम कर दिया जाएगा।
हीरामंडी (Heeramandi)
हिंदी सिनेमा के दिग्गज फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली ने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर बतौर निर्देशक डेब्यू कर लिया है। उनकी पहली वेब सीरीज 1 मई से ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जा चुकी है। जिसे अब क्रिटिक्स और ऑडियंस की तरफ से पॉजिटिव रिव्यू मिल रहे हैं।
ये भी पढ़ें- गर्मी की छुट्टियों का पूरा इंतजाम, ओटीटी पर मौजूद हैं सस्पेंस से भरपूर ये क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज
अकेली (Akelli)
बी टाउन एक्ट्रेस नुसरत भरूचा की सर्वाइवल थ्रिलर फिल्म अकेली की ओटीटी रिलीज का एलान आज ही किया गया है। ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर इस मूवी को 3 मई से ऑनलाइन स्ट्रीम कर दिया गया है।
बॉम्ब (Womb)
प्रियंका चोपड़ा के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनने वाली डॉक्यूमेंट्री बॉम्ब लंबे वक्त से चर्चा का विषय बनी हुई है। ऐसे में अब महिलाओं की महत्वता बताती ये डॉक्यूमेंट्री आज से ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर रिलीज की जा चुकी है।
मंजुम्मल ब्वॉयज (Manjummel Boys)
मलयालम भाषा की फिल्म मंजुम्मल ब्वॉयज सिनेमाघरों के बाद अब ओटीटी पर धमाल मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर इस मूवी को मई के पहले हफ्ता में रिलीज कर दिया गया है।
द आइडिया ऑफ यू (The Idea Of You)
हॉलीवुड की रोमांटिक फिल्म द आइडिया ऑफ यू एक इस वीकेंड पर अपने पार्टनर के साथ देखने लायक मूवी है। ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर ये फिल्म स्ट्रीम कर दी गई है।
द ब्रोकन न्यूज 2 (The Broken News 2)
पहले सीजन की सफलता के बाद सोनाली बेंद्रे, जयदीप अहलावत और श्रेया पिलगांवकर की वेब सीरीज द ब्रोकन न्यूज अपना दूसरा सीजन लेकर आ गई है। ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर इसे हाल ही में स्ट्रीम किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।