Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Turning Red के इस किरदार की आवाज बनीं मैत्रेयी रामकृष्णन, नेटफ्लिक्स की सीरीज 'नेवर हैव आई एवर' से हुई थीं मशहूर

    By Manoj VashisthEdited By:
    Updated: Mon, 07 Mar 2022 02:12 PM (IST)

    Turning Red टर्निंग रेड की कहानी एक टीनेज लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है जो किशोरवय की समस्याओं से जूझ रही है। फिल्म का निर्देशन डोमी शी ने किया है। मैत्रेयी रामकृष्णन एक कनाडाई अभिनेत्री हैं जो भारतीय मूल की हैं।

    Hero Image
    Maitreyi Ramakrishnan Lends Voice For Priya In Turning Red. Photo- Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 11 मार्च को एनिमेशन फिल्म टर्निंग रेड रिलीज हो रही है। इस सीरीज की खासियत यह है कि यह किशोर उम्र के दर्शक वर्ग को ध्यान में रखकर बनायी गयी है और इस उम्र के दौरान लड़कियों में हार्मोनों की सक्रियता के कारण हो रहे बदलावों और उस दौरान उनकी मानसिक स्थिति और प्रतिक्रिया को रेखांकित करती है। इस फिल्म का निर्देशन डोमी शी ने किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म में इस आयु वर्ग का प्रतिनिधित्व प्रिया करती है, जिसे भारतीय मूल की कैनेडियन अभिनेत्री मैत्रेयी रामकृष्णन ने आवाज दी है। प्रिया मानती हैं कि इस किरदार में उतरना उनके लिए मुश्किल नहीं था क्योंकि इस किरदार की शख्सियत काफी हद तक उनसे मिलती है। 

    टर्निंग रेड के लिए अपनी डबिंग के अनुभव को शेयर करते हुए मैत्रेयी रामकृष्णन ने कहा- ‘‘रिकॉर्डिंग के वक्त प्रिया का रफ स्केच देखने पर मुझे अपनी पहली प्रतिक्रिया याद है। मैं यह देखकर बहुत उत्साहित थी कि वह बिल्कुल मेरे जैसी है- मैं उसके घने बालों, छिदी हुई नाक, चश्मे और मामूली आई बैग्स की बात कर रही हूं, जो शायद पिछली रात ज्यादा लंबे समय तक जागते रहने के कारण हो गये हैं। मैं जब मिडिल स्कूल में थी, तब प्रिया जितनी कूल और शांत नहीं थी, लेकिन एक दोस्त के लिए हम दोनों ही हमेशा तैयार रहते हैं।’’

    View this post on Instagram

    A post shared by Maitreyi Ramakrishnan (@maitreyiramakrishnan)

    मैत्रेयी ने आगे कहा- ‘‘नीरस रहते हुए भी उत्साहित, दुखी या नाराज लगना बहुत मुश्किल काम है। प्रिया की केवल आवाज नीरस है, लेकिन हर मिडिल स्कूल के बच्चे की तरह उसमें भी भावनाएं हैं। इस बात को ध्यान में रखने से मदद मिली। सुबह जल्दी रिकॉर्डिंग करने से आवाज को नीरस रखने में भी मदद मिली। वैसे, मुझे सुबह जल्दी काम करना पसंद नहीं।’’

    टर्निंग रेड की कहानी डोमी शी और जुलिया चो ने लिखी है और इसका निर्माण लिंडसे कॉलिंस ने किया है। अन्य किरदारों को रोसेली शियांग, सांद्रा ओह, ओरियन ली, एवा मोर्से, ह्यीन पार्क, वाई चिंग हो, जेम्स होंग आदि ने आवाज दी है।