Maharani 2 Teaser: बिहार के चीफ मिनिस्टर की कुर्सी पर बैठी रानी भारती की डोल गई नीयत, 'महारानी 2' का रिलीज हुआ टीजर
Maharani 2 Teaser Out पॉलीटिकल मुद्दों पर आधारित वेब सीरीज महारानी का दूसरा सीजन आने वाला है जिसका शनिवार को टीजर भी जारी कर दिया गया है जल्द ही राजनीति के धुरंधरों से लड़ते हुए एक्ट्रेस हुमा कुरैशी एक बार फिर नजर आएंगी।

नई दिल्ली, जेएनएन। साल 2021 में आई हुमा कुरैशी और सोहम शाह स्टारर वेब सीरीज महारानी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक बड़ी हिट साबित हुई थी। जिसके बाद से ही दर्शक महारानी के दूसरे सीजन का इंतजार कर रहे हैं। शनिवार को नए सीजन का टीजर जारी कर दिया गया है। जिसमें पहले सीजन से एकदम उल्ट कहानी नजर आ रही है, जो सीरीज में सत्ता बचाने के लिए शुरू हुए संघर्ष को और भी रोमांचक बना रहा है।
पहले सीजन में अभिनेत्री हुमा कुरैशी ने राजनेत्री रानी भारती का मुख्य किरदार निभाया था। 'महारानी' वेब सीरीज की कहानी 1990 के दशक में बिहार में हुई राजनीतिक घटनाओं से प्रेरित है। इस बार सीरीज में पति के आगे पीछे-घूमने वाली रानी भारती यानी हुमा कुरैशी द्वारा मुख्यमंत्री की कुर्सी के लालच में पति को ही धोखा देने की बात सामने आ रही है, जिसने दोनों मियां बीवी को राजनीति की इस जंग में आमने सामने लाकर खड़ा कर दिया है। अब देखना होगा कि आखिर जीत किसकी होती है। यहां देखें महारानी का टीजर,
View this post on Instagram
वेब सीरीज महारानी 2 के शूटिंग की बात करें तो इसके कई दृश्यों को भोपाल, होशंगाबाद और जम्मू-कश्मीर में फिल्माया गया है। करण शर्मा द्वारा निर्देशित इस राजनीतिक थ्रिलर वेब सीरीज को सुभाष कपूर ने लिखा है। महारानी सीजन 2 की रिलीज डेट की घोषणा अभी नहीं की गई है, इसके लिए फैंस को थोड़ा इंतजार करना होगा।
View this post on Instagram
आपको बता दें कि हुमा कुरैशी को इस वेब सीरीज में अपनी दमदार भूमिका के लिए फिल्मफेयर ओटीटी बेस्ट एक्ट्रेस के अवार्ड से सम्मानित किया गया था। महारानी सीजन 2 में हुमा कुरैशी और सोहम शाह के अलावा अमित सियाल, कानी कुसरती और इनामुलहक भी मुख्य किरदारों में नजर आएंगे।
हुमा कुरैशी के वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में वह तमिल फिल्म 'वलीमै' में नजर आई थी। इस फिल्म को तमिल के साथ हिंदी तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज किया गया था। इससे पहले हुमा जी5 की वेब सीरीज 'मिथ्या' में नजर आई थीं। वहीं पिछले साल अक्षय कुमार की फिल्म 'बेल बॉटम' में नेगेटिव रोल निभाती दिखी थीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।