Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maharani 2 Teaser: बिहार के चीफ मिनिस्टर की कुर्सी पर बैठी रानी भारती की डोल गई नीयत, 'महारानी 2' का रिलीज हुआ टीजर

    By Vaishali ChandraEdited By:
    Updated: Sat, 16 Jul 2022 02:44 PM (IST)

    Maharani 2 Teaser Out पॉलीटिकल मुद्दों पर आधारित वेब सीरीज महारानी का दूसरा सीजन आने वाला है जिसका शनिवार को टीजर भी जारी कर दिया गया है जल्द ही राजनीति के धुरंधरों से लड़ते हुए एक्ट्रेस हुमा कुरैशी एक बार फिर नजर आएंगी।

    Hero Image
    Huma Qureshi and Sohum Shah starrer Maharani 2 Teaser

    नई दिल्ली, जेएनएन। साल 2021 में आई हुमा कुरैशी और सोहम शाह स्टारर वेब सीरीज महारानी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक बड़ी हिट साबित हुई थी। जिसके बाद से ही दर्शक महारानी के दूसरे सीजन का इंतजार कर रहे हैं। शनिवार को नए सीजन का टीजर जारी कर दिया गया है। जिसमें पहले सीजन से एकदम उल्ट कहानी नजर आ रही है, जो सीरीज में सत्ता बचाने के लिए शुरू हुए संघर्ष को और भी रोमांचक बना रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले सीजन में अभिनेत्री हुमा कुरैशी ने राजनेत्री रानी भारती का मुख्य किरदार निभाया था। 'महारानी' वेब सीरीज की कहानी 1990 के दशक में बिहार में हुई राजनीतिक घटनाओं से प्रेरित है। इस बार सीरीज में पति के आगे पीछे-घूमने वाली रानी भारती यानी हुमा कुरैशी द्वारा मुख्यमंत्री की कुर्सी के लालच में पति को ही धोखा देने की बात सामने आ रही है, जिसने दोनों मियां बीवी को राजनीति की इस जंग में आमने सामने लाकर खड़ा कर दिया है। अब देखना होगा कि आखिर जीत किसकी होती है। यहां देखें महारानी का टीजर,

    View this post on Instagram

    A post shared by Huma S Qureshi (@iamhumaq)

    वेब सीरीज महारानी 2 के शूटिंग की बात करें तो इसके कई दृश्यों को भोपाल, होशंगाबाद और जम्मू-कश्मीर में फिल्माया गया है। करण शर्मा द्वारा निर्देशित इस राजनीतिक थ्रिलर वेब सीरीज को सुभाष कपूर ने लिखा है। महारानी सीजन 2 की रिलीज डेट की घोषणा अभी नहीं की गई है, इसके लिए फैंस को थोड़ा इंतजार करना होगा। 

    View this post on Instagram

    A post shared by Huma S Qureshi (@iamhumaq)

    आपको बता दें कि हुमा कुरैशी को इस वेब सीरीज में अपनी दमदार भूमिका के लिए फिल्मफेयर ओटीटी बेस्ट एक्ट्रेस के अवार्ड से सम्मानित किया गया था। महारानी सीजन 2 में हुमा कुरैशी और सोहम शाह के अलावा अमित सियाल, कानी कुसरती और इनामुलहक भी मुख्य किरदारों में नजर आएंगे।

    हुमा कुरैशी के वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में वह तमिल फिल्म 'वलीमै' में नजर आई थी। इस फिल्म को तमिल के साथ हिंदी तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज किया गया था। इससे पहले हुमा जी5 की वेब सीरीज 'मिथ्या' में नजर आई थीं। वहीं पिछले साल अक्षय कुमार की फिल्म 'बेल बॉटम' में नेगेटिव रोल निभाती दिखी थीं। 

    comedy show banner
    comedy show banner