Maaman OTT Release: थिएटर्स के बाद ओटीटी पर होगा साउथ की इस ब्लॉकबस्टर का राज, कब और कहां होगी ऑनलाइन रिलीज?
Maaman On OTT साउथ सिनेमा की इस साल की बेस्ट फैमिली ड्रामा फिल्म मामन की ओटीटी रिलीज का एलान हो गया है। लंबे समय से फैंस इसकी ओटीटी रिलीज का इंतजार कर रहे थे। ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कि अभिनेता सोरी स्टारर इस मूवी को ऑनलाइन कब और कहां देख सकते हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आए दिन एक से बढ़कर एक थ्रिलर को रिलीज किया जाता है। साउथ सिनेमा की ऑनलाइन काफी डिमांड रहती है, क्योंकि ओटीटी ही वह माध्यम है, जिसके जरिए हर तबके का दर्शक इनकी मूवीज और सीरीज का आनंद ले सकता है। ऐसा ही एक बेहतरीन सिनेमा का अनुभव आपको फिल्म मामन (Maaman OTT Release) में देखने को मिलेगा।
2025 की फैमिली ड्रामा ब्लॉकबस्टर के तौर पर मामन ने ऑडियंस का भरपूर मनोरंजन किया है। अब इसकी ओटीटी रिलीज का एलान मेकर्स की तरफ से कर दिया गया है। आइए जानते हैं कि ओटीटी पर ये मूवी कब और कहां आ रही है।
ओटीटी पर आ रही है मामन
तमिल सिनेमा लंबे समय से एक से एक बेहतरीन थ्रिलर के जरिए फैंस को एक अलग लेवल के मनोरंजन से रूबरू करता हुआ आ रहा है। इस साल तमिल फिल्म मामन को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था, जिसने अपनी शानदार कहानी और स्टार कास्ट की कमाल की एक्टिंग के दम पर हर किसी का दिल जीता। अब मेकर्स की तरफ से इसकी ओटीटी रिलीज का एलान किया गया है।
फोटो क्रेडिट- एक्स
यह भी पढ़ें- Saiyaara के बाद ओटीटी पर भी चलेगा अनीत पड्डा का जादू, इस एक्ट्रेस संग निभाएंगी वेब सीरीज में लीड रोल
8 अगस्त 2025 को साउथ सिनेमा के लोकप्रिय अभिनेता सोरी और एक्ट्रेस ऐश्वर्या लक्ष्मी की फैमिली ड्रामा फिल्म मामन को मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर ऑनलाइन रिलीज किया जाएगा। ऐसे में अगर आपने अभी तक इस मूवी को नहीं देखा है तो अब इसे आप कुछ समय बाद जी5 (Zee5) पर आसानी से वॉच कर सकते हैं।
மாமன் வருகிறார் 🔥
The biggest family blockbuster of 2025 #Maaman streaming on ZEE5 from August 8!❤️@sooriofficial @p_santh @HeshamAWmusic
@kumarkarupannan @larkstudios1 @AishuL #Swasika #RajKiran #JayaPrakash @Bala_actor #BabaBaskar @ActorViji @nikhila_sankar_… pic.twitter.com/FHcpGwF70d
— ZEE5 Tamil (@ZEE5Tamil) July 28, 2025
मामन चाचा भतीजे के रिश्ते की एक बेहतरीन कहानी दिखाती है। चाचा अपने भतीजे से बेशुमार प्यार करता है, लेकिन बाद में ऐसा क्या होता है, जो इनके रिश्ते में दरार आ जाती है और पूरे परिवार पर इसका असर पड़ता है। फैमिली को महत्व को दर्शानी वाली मामन 2025 की साउथ सिनेमा की ब्लॉकबस्टर मूवी में शुमार है और एक मस्ट वॉच मूवी भी मानी गई है।
बॉक्स ऑफिस पर मामन को मिली सफलता
16 मई 2025 को मामना को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। इंडियन बॉक्स ऑफिस पर इस मूवी ने करीब 35 करोड़ का कारोबार किया था, जबकि वर्ल्डवाइड इसकी कमाई 45 करोड़ के आस-पास रही थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 10 करोड़ के बजट में बनने वाली ये फिल्म कमर्शियल तौर पर अधिक सफल साबित हुई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।