Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    London Confidential Teaser: चीन की साजिश का पर्दाफाश करने आए मौनी रॉय और पूरब खोली, देखें टीज़र

    By Nazneen AhmedEdited By:
    Updated: Tue, 25 Aug 2020 09:21 PM (IST)

    जी5 ने हाल ही में जी5 ने अपनी अपकमिंग फिल्म लंदन कॉन्फिडेंशियल’ की भी घोषणा कर दी है। फिल्म का टीज़र भी रिलीज़ कर दिया गया है। Photo- Zee5 Youtube

    London Confidential Teaser: चीन की साजिश का पर्दाफाश करने आए मौनी रॉय और पूरब खोली, देखें टीज़र

    नई दिल्ली, जेएनएन। ज़ी5 अपने दर्शकों के लिए लगातार बेहतरीन कंटेंट परोस रहा है। इस सिलसिले को जारी रखते हुए जी5 ने हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म 'लंदन कॉन्फिडेंशियल’ की भी घोषणा कर दी है। फिल्म का टीज़र भी रिलीज़ कर दिया गया है। ये फिल्म अपनी ही तरह की एक अनोखी सिचुएशनल स्पाई-थ्रिलर फ्रैंचाइज़ी होगी। टीज़र देखकर इस बात अंदाज़ा साफ लगाया जा सकता है कि इस फिल्म को हालिया महामारी से जोड़कर बनाया गया है। फिल्म 18 सिंतबर को ज़ी5 पर रिलीज़ की जाएगी। इस फिल्म में टीवी एक्ट्रेस मौनी रॉय, पूरब कोली और कुलराज रंधावा लीड रोल में नज़र आने वाले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है टीज़र में :

    टीज़र में आपको मौनी रॉय, पूरब खोली और कुलराज रंधावा अंडरकवर एजेंट की भूमिका में दिखाई देंगे। मौनी और पूरब फिल्म में रॉ एजेंट की भूमिका निभा रहे हैं। जो ये पता लगा रहे हैं कि शहर में जो संक्रमण फैला है उसके पीछे किसका हाथ है। कहनी इसी खोजबीन और संक्रमण के चारों ओर घूमती नज़र आएगी। एस हुसैन जैदी द्वारा रचित फिल्म में मौनी रॉय और पूरब कोहली के साथ कुलराज रंधावा, सागर आर्य, परवेश राणा, जस बिनाग, दिलजोन सिंह और किरेन जोगी भी सहायक भूमिकाओं में नज़र आएंगे। फिल्म अजय जी राय और मोहित छाबड़ा द्वारा निर्मित और कंवल सेठी द्वारा निर्देशित है।

    20 अगस्त को फिल्म का पोस्टर रिलीज़ किया गया था। जिसमें मौनी रॉय, पूरब खोली और कुलराज रंधावा नज़र आ रही थीं। पोस्टर रिलीज़ करते हुए लिखा गया था, ‘ब्रेकिंग न्यूज़: हाइली ट्रेंड जासूस चीन की साजिश के बारे में कुछ जमीनी षड़यंत्र को उजागर करने के लिए लंदन में अपना रास्ता बना रहे हैं’।