Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Line of Descent Trailer: प्रेम चोपड़ा और अभय देओल अब क्रॉस करेंगे 'लाइन ऑफ़ डिसेंट'

    By Rajat SinghEdited By:
    Updated: Mon, 25 Nov 2019 10:43 AM (IST)

    Line of Descent Trailer जी-5 एक और बेहतरीन डिजिटल शो लेकर आ रहा है। इस बार प्रेम चोपड़ा जैसे क्लासिक विलेन भी इस वेब दुनिया में नजर आ रहे हैं। उनके अभय देओल और रोनित रॉय भी हैं।

    Line of Descent Trailer: प्रेम चोपड़ा और अभय देओल अब क्रॉस करेंगे 'लाइन ऑफ़ डिसेंट'

    नई दिल्ली, जेएनएन। Line of Descent Trailer: 'लोग मरने के बाद विरासत छोड़कर जाते हैं। मेरे मरने के बाद तुम्हें सिर्फ बदनामी मिलेगी।' इस डायलॉग्स के साथ जी-5 की नई वेब सीरीज़ के ट्रेलर की शुरुआत होती है। इस ट्रेलर में इस डायलॉग को जो आवाज़ मिली है, वो है प्रेम चोपड़ा की। यही इस वेब शो की कहानी है। 'लाइन ऑफ़ डिसेंट' नाम की वेब सीरीज़ को ट्रेलर जारी कर दिया गया है। यह वेब सीरीज़ 'रंगबाज़ फिर से' से पहले चार दिसंबर को रिलीज़ होगी। जारी ट्रेलर काफी बेहतरीन लग रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस ट्रेलर की जानकारी जी-5 अपने ऑफ़िशियल सोशल मीडिया अकाउंट से दी। ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा, 'विरासत और पावर की जंग में, किस हद तक होगी तकरार? चार दिसंबर को देखिए लाइन ऑफ़ डिसेंट का वर्ल्ड डिजिटल प्रीमियर।'  इस ट्वीट को एक्टर रॉनित रॉय ने अपने अकाउंट से रिट्वीट किया है।

    इस क्राइम थ्रिलर शो का ट्रेलर देखकर कहानी के बारे में कुछ-कुछ पता चलता है। प्रेम चोपड़ा के मरने के बाद उनके दो बेटों की बीच विरासत की जंग है। बात यूं है कि प्रेम चोपड़ा काले धंधे में लिप्त हैं, तो दोनों के बेटों के सामने चुनौती है कि वह क्या रास्ता अपनाएं। उनके बेटों के किरदार में रॉनित रॉय और नीरज काबी हैं। नीरज पिता के साम्राज्य को आगे बढ़ाना चाहते हैं, तो रॉनित इसके उलट सही रास्ते पर काम करना चाहते हैं।

    इन सबके बीच हत्या, चोरी और तस्करी जैसे काम भी हैं। जब गुनाह है, गुनाहगार है, तो पुलिस भी होगी। इस पुलिस वाले के किरदार में अभय देओल हैं। अभय इससे पिछले कुछ समय से डिजिटल वर्ल्ड में लगातार काम कर रहे हैं। इससे पहले उन्होंने 'चॉपस्टिक' में काम किया था, जिसे लोगों ने पसंद किया था। वहीं, रॉनित भी कई वेब सीरीज़ में नजर आ चुके हैं।

    अब देखना होगाा कि लगातार डिजिटल कांटेंट की आपा-धापी में यह शो कितने दर्शकों तक पहुंच बनाती है। जी-5 पर इस शो के बाद 20 दिसंबर को जिमी शेरगिल और जीशान अय्यूब स्टारर वेब सीरीज़ रंगबाज़ फिर से' भी आने वाली है। जिसको लेकर फैंस में काफी उत्साह देखा जा रहा है।