Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Zee5 की क्राइम वेब सीरीज 'अभय' का तीसरा सीजन कन्फर्म, कुणाल खेमू ने किया एलान

    By Manoj VashisthEdited By:
    Updated: Fri, 29 Oct 2021 07:39 AM (IST)

    Abhay 3 Confirmed अभय कुणाल का डिजिटल डेब्यू भी है। पहला सीजन 2019 में आया था जिसमें कुणाल के साथ एलनाज नौरोजी संदीपा धर और नमित दास ने मुख्य किरदार निभाये थे। दूसरा सीजन पिछले साल रिलीज किया गया था।

    Hero Image
    Abhay 3 shoot begins with Kunal Khemu. Photo- Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर क्राइम वेब सीरीज़ का खूब बोलबाला रहा है। मिर्जापुर, ब्रीद, सेक्रेड गेम्स, रंगबाज, द फैमिली मैन जैसी वेब सीरीज को दर्शकों ने खूब पसंद किया। इन वेब सीरीज में जी 5 की बेहद चर्चित वेब सीरीज अभय भी शामिल है, जिसमें कुणाल खेमू लीड रोल निभाते हैं। इसके दो सीजन आ चुके हैं और फैंस को तीसरे सीजन का इंतजार था, जिसकी पुष्टि अब हो गयी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शो के लीड एक्टर कुणाल खेमू ने तीसरे सीजन की शूटिंग शुरू होने की सूचना दी है। अभय सीरीज का निर्देशन केन घोष करते हैं। शो में कुणाल एक इनेवेस्टिगेटिव ऑफिसर का रोल निभाते हैं। गुरुवार को कुणाल ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से एक तस्वीर शेयर की, जिसमें क्लैब बोर्ड पर अभय 3 लिखा है और उसके आगे एक हाथ पिस्टल थामे हुए है। इसके साथ कुणाल ने लिखा- और यह फिर शुरू हो रहा है... अभय 3। 

    View this post on Instagram

    A post shared by Kunal Kemmu (@kunalkemmu)

    वहीं, केन घोष ने एक तस्वीर शेयर की, जिसमें कुणाल की पीठ दिखायी गयी है। वो पिस्टल और क्लैप बोर्ड थामे खड़े हैं। इसके साथ केन ने लिखा- अभय का तीसरा सीजन शुरू हो चुका है। डार्क, क्रेजी, ट्विस्टेड, इविल। शो की स्टार कास्ट में निधि सिंह, आशा नेगी, देवेंदर चौधरी भी शामिल हैं। 

    अभय, कुणाल का डिजिटल डेब्यू भी है। पहला सीजन 2019 में आया था, जिसमें कुणाल के साथ एलनाज नौरोजी, संदीपा धर और नमित दास ने मुख्य किरदार निभाये थे। दूसरा सीजन पिछले साल रिलीज किया गया था, जिसमें कुणाल खेमू के साथ राम कपूर, राघव जुयाल, आशा नेगी, चंकी पांडे, बिदिता बाग, इंद्रनील सेनगुप्ता और असीमा वर्दान जैसे कलाकार अहम किरदारों में नजर आये थे। राम कपूर और चंकी पांडे नेगेटिव किरदारों में थे। केन घोष इससे पहले एक्सएक्सएक्स (ट्रिपल एक्स) और ‘हक से’ जैसी वेब सीरीज को निर्देशित कर चुके हैं। फिल्मों की बात करें तो कुणाल की पिछली फिल्म लूटकेस डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी।