Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुमार विश्वास ने की ‘चिंटू का बर्थडे की तारीफ’, 'लिखा- 'कूड़ा बनाने वालों को ये फिल्म देखनी चाहिए’

    By Nazneen AhmedEdited By:
    Updated: Wed, 10 Jun 2020 12:56 PM (IST)

    इस वक्त जी5 पर रिलीज हुई विनय पाठक की फिल्म ‘चिंटू का बर्थडे’ काफी सुर्खियों में है। दर्शकों द्वारा फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा है।

    कुमार विश्वास ने की ‘चिंटू का बर्थडे की तारीफ’, 'लिखा- 'कूड़ा बनाने वालों को ये फिल्म देखनी चाहिए’

    नई दिल्ली, जेएनएन। जब से देश में लॉकडाउन लागू हुआ है इसके बाद से OTT प्लेटफॉर्म पर दर्शकों का रुझान काफी बढ़ गया है। लॉकडाउन के दौरान अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर कई सीरीज़ और फिल्म रिलीज़ हुईं जो काफी चर्चा में रहीं। इस वक्त जी5 पर रिलीज हुई विनय पाठक की फिल्म ‘चिंटू का बर्थडे’ काफी सुर्खियों में है। दर्शकों द्वारा फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा है। इसी बीच मशहूर कवि कुमार विश्वास ने फिल्म को लेकर एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने इसकी तारीफ की है। कुमार के ट्वीट से ये साफ ज़ाहिर हो रहा है कि उन्हें फिल्म बहुत पसंद आई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुमार विश्वास ने ट्वीट कर लिखा, ‘ग्लोबल लोकेशन, बड़े सितारे और सैकड़ों करोड़ खर्च करके विराट कूड़ा बनाने वालों को जी5 पर ‘चिंटू की बर्थडे’ देखनी चाहिए। विश्व की सबसे बड़ी समस्याओं का सामना करती विश्व की सबसे छोटी हैसियत की शानदार कहानी। चुस्त स्क्रीनप्ले, गमकता बिहार और गजब।

    क्या है फिल्म की कहानी :

    फिल्म की कहानी के साधारण से परिवार की है जिसमें विनया पाठक यानी चिंटू के पापा एक साधारण से RO (Water Purifier) बेचने वाले सेल्समेन होतें हैं। इसी बीच उन्हें पता चलता है कि RO का बिजनेस इराक में अच्छा चल सकता है तो वो इराक चले जाते हैं। इसके बाद वो अपने परिवार को भी वहां बुला लेते हैं। लेकिन इस दौरान इराक पर अमेरिका हमला कर देता है और चिंटू का परिवार वहां फंस जाता है। इन सारी गहमगहमी के बीच भी चिंटू अपना बर्थडे बहुत शानदार तरीके से मनाना चाहता है। चिंटू का बर्थडे सेलिब्रेट करने लिए परिवार भी हर मुमकिन कोशिश करता है। लेकिन चिंटू का बर्थडे ठीक से मन पाता है या नहीं ये जानने के लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी। फिल्म में वेदांत छिब्बर, विनय पाठक, तिलोत्तमा शोम, सीमा पाहवा और बिशा चतुर्वेदी अहम रोल में हैं।