Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Fittrat Trailer: एकता कपूर की इस वेब सीरीज़ के जरिए अपना डिजिटल डेब्यू कर रही हैं क्रिस्टल डिसूजा

    By Rajat SinghEdited By:
    Updated: Tue, 15 Oct 2019 07:03 PM (IST)

    Fittrat trailer एकता कपूर एक नया वेब सीरीज़ फितरत लेकर आ रही हैं। इस वेब सीरीज़ के जरिए टीवी एक्ट्रेस क्रिस्टल डिसूजा अपना डिजटल डेब्यू कर रही हैं।

    Fittrat Trailer: एकता कपूर की इस वेब सीरीज़ के जरिए अपना डिजिटल डेब्यू कर रही हैं क्रिस्टल डिसूजा

    नई दिल्ली,जेएनएन। Fittrat trailer: टीवी और फ़िल्मों के बाद  एकता कपूर अब डिजिटल वर्ल्ड में भी लगातार अच्छा काम कर रही हैं। इसके लिए वह अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म ऑल्ट बालाजी का उपयोग कर रही है। इस बीच एकता कपूर एक नया वेब सीरीज़ फितरत लेकर आ रही हैं। इस वेब सीरीज़ के जरिए टीवी एक्ट्रेस क्रिस्टल डिसूजा अपना डिजटल डेब्यू कर रही हैं। यह वेब सीरीज़ ऑल्ट बालाजी और जी-5 पर एक साथ दिखाई जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस वेब सीरीज़ का ट्रेलर भी रिलीज़ कर दिया गया है। इस सीरीज़ के ट्रेलर को मुंबई में एक शो दौरान रिलीज़ किया गया। इसके ट्रेलर को एकता कपूर ने अपने ऑफ़िशियल इंस्टग्राम अकाउंट से शेयर किया है। शेयर करते हुए एकता कपूर ने लिखा, ' एक गोल्ड डिगर की जर्नी गोल डिगर तक। गोल्ड डिगर तरिणी बिष्ट को नमन। उसके पास अपनी सच्चाई है और एक गोल्ड मेडल भी। एक एक कर जब टूटेंगे उसके सभी रिश्ते, तब मिलेगा उसे असली गोल्ड। अब जुड़िए उसके सफर के साथ, जहां वह खोज़ रही है अपनी फितरत।'

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Gold diggers, everywhere! Bow down to queen Tarini Bisht. She owns her truth and a gold medal too. Lekin ek-ek kar tootenge jab uske perfect relationships, tab milega usey asli gold... the gold that lies within. Join her journey, jahaan woh dhundh rahi hai apni #Fittrat. Episodes streaming 18th October. #ALTBalajiOriginal #ZEE5Original @altbalaji @shobha9168 @zee5premium @krystledsouza @adityaseal @anushkaranjan @divyasethshah @arukverma @kotwalkaizaad #PriyankaBhatia @kaushalyagidwani @bablakochhar @chakdemohit @insiyaburmawala @sanndstorm @thisishowweding @baljitsinghchaddha @aditya_lal @tansworld #AltheaKaushal #AnvitaDutt

    A post shared by Erk❤️rek (@ektaravikapoor) on

    ट्रेलर में ऐसी एक लड़की दिखाई गई है, जिसे पैसे के लिए सब कुछ मंजूर है। इस वजह से उसके रिश्तों पर असर भी दिख रहा है। इस किरदार के रूप में टीवी एक्ट्रेस क्रिस्टल डिसूजा नज़र आ रही हैं। बता दें कि इस वेब सीरीज़ को एकता कपूर प्रोड्यूस कर रहीं हैं। जबकि इसके जरिए क्रिस्टल डिसूजा समेत अनुष्का रंजन, आदित्य सील और निर्देशक संतोष सिंह डिजिटल दुनिया में कदम रख रहे हैं।

    क्रिस्टल इससे पहले बेलन वाली बहू टीवी शो में नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा आदित्य हाल ही में स्टूडेंट्स ऑफ़ द ईयर सीज़न- 2 में नज़र आए थे। यह सीरीज़ 18 अक्टूबर को रिलीज़ की जाएगी। यह जी-5 और ऑल्ट बालाजी पर दिखाई जाएगी। इससे पहले कई और सीरीज़ हैं, जो एक साथ ऑल्ट बालाजी और जी-5 पर एक साथ रिलीज़ की जा चुकी है।

    Photo Credit- Krystle D'souza (Instagram)

    comedy show banner
    comedy show banner