दुनियाभर में फेमस OTT पर मौजूद Top-10 हिंदी डब कोरियन शो, रोमांस से लेकर एक्शन तक का भरपूर तड़का
ओटीटी की विस्तार भरी दुनिया में अलग-अलग भाषाओं की कई फिल्में और शो उपलब्ध हैं। इनमें कोरियाई ड्रामे को नहीं भूला जा सकता जिसकी इंडिया में भी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। पिछले कुछ वर्षों में कोरिय ड्रामा शो को भारत में लोकप्रियता मिली जिसे देखते हुए इसे हिंदी में रिलीज किया गया। हम आपको ऐसे 10 कोरियन शो के बारे में बताएंगे जिसे आप हिंदी में देख सकते हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कोरियन वेब सीरीज की धूम पूरी दुनिया में है। कहानी को प्रेजेंट करने का अनोखा तरीका और अमेजिंग ग्राफिक्स वाले कोरियाई ड्रामा शो ने सोशल मीडिया की दुनिया में कब्जा जमाया है। यही वजह है कि पिछले कुछ वर्षों में इंडिया में K Drama की फैन फॉलोइंग तेजी से बढ़ी है। अगर आप भी कोरियाई शो देखना पसंद करते हैं, तो हम आपको टॉप 10 कोरियन शो के बारे में बताएंगे और यह भी कि इसे आप किस प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं।
द लीजेंड ऑफ द ब्लू सी
प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स
IMDb रेटिंग- 8.2
स्नोड्रॉप
प्लेटफॉर्म- डिज्नी प्लस हॉटस्टार
IMDb रेटिंग- 8.2
क्रैश लैंडिंग ऑन यू
प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स
IMDb रेटिंग- 8.7
यह भी पढ़ें: Upcoming OTT Releases: 'द इन्फ्लुएंसर' से लेकर 'फिर आई हसीन दिलरुबा' तक, ओटीटी पर दोगुना होगा मनोरंजन
स्क्विड गेम
प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स
IMDb रेटिंग- 8.2
स्वीट होम
प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स
IMDb रेटिंग- 7.3
एक्स्ट्रा ऑर्डिनर यू
प्लेटफॉर्म- जियो सिनेमा
IMDb रेटिंग- 7.8
आई एम नॉट ए रोबोट
प्लेटफॉर्म- जियो सिनेमा
IMDb रेटिंग - 8
योर ऑनर
प्लेटफॉर्म- अमेजन प्राइम वीडियो
IMDb रेटिंग- 7.6
चिल्ड्रेन ऑफ द लेसर वर्ल्ड
प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स
IMDb रेटिंग- 7
रेन और शाइन
प्लेटफॉर्म- डिज्नी प्लस हॉटस्टार
IMDb रेटिंग - 8.2
जुविनाइल जस्टिस
प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स
IMDb रेटिंग - 8
यह भी पढ़ें:
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।