Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बरुण सोबती की Kohrra 2 में हुई 'मुंज्या' एक्ट्रेस की एंट्री, नेटफ्लिक्स ने दी बड़ी अपडेट

    बरुन सोबती और सुविंदर विक्की की वेब सीरीज कोहरा बीते साल रिलीज हुई थी। जो एक क्राइम ड्रामा थी। अब ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने इस सीरीज के दूसरे सीजन का एलान किया है जिसमें मोना सिंह नजर आने वाली हैं। हालांकि अभी तक डेट का खुलासा नहीं हुआ है। कहा जा रहा है कि बीते दिनों एक्ट्रेस ने इसकी शूटिंग शुरू कर दी।

    By Aditi Yadav Edited By: Aditi Yadav Updated: Tue, 27 Aug 2024 02:02 PM (IST)
    Hero Image
    कोहरा सीजन 2 आ रहा है (फोटो इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सुदीप शर्मा द्वारा निर्मित, क्राइम ड्रामा ‘कोहरा’ बीते साल ओटीटी पर रिलीज हुई थी, जिसमें बरुन सोबती और सुविंदर विक्की नजर आए थे। दर्शकों इसे खूब प्यार दिया था। ऐसे में अब मेकर्स ने इस सीरीज के दूसरे पार्ट का भी एलान कर दिया है। इस सीजन में अबकी बार एक्ट्रेस मोना सिंह की भी एंट्री होने वाली हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेटफ्लिक्स ने किया एलान

    मंगलवार की सुबह नेटफ्लिक्स ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें एक्ट्रेस मोना सिंह और बरुन सोबती नजर आ रहे हैं। इसी के साथ कैप्शन में लिखा है- एक नया रहस्य, एक नई जांच जल्द ही कोहरा छट जाएगा। कोहरा सीजन 2 जल्द ही आ रहा है, केवल नेटफ्लिक्स पर।

    यह भी पढ़ें-  फिल्म फ्लॉप होने के बाद देते हैं पार्टी! मोना सिंह ने Aamir Khan को बताया इंटेलिजेंट, बोलीं- हर सवाल का जवाब

    क्या थी कोहरा की कहानी

    ‘कोहरा’ एक एनआरआई की मौत के खोज पर आधारित थी। पुलिस वाले एनआरआई की मौत की गुत्थी सुलझाते नजर आए थे। इस वेब सीरीज में सुविंदर विक्की, बरुण सोबती, वरुण बडोला और हरलीन सेठी सहित अन्य कलाकार मुख्य भूमिका में थे। सुविंदर विक्की और बरुण सोबती की इस सीरीज में दो पुलिसकर्मी हत्यारे को पकड़ने के लिए अपनी तलाश में नजर आए थे। अब देखना होगा की सीजन 2 किसकी कहानी लेकर आता है। 

    मोना सिंह का वर्कफ्रंट

    मोना सिंह को आखिरी बार पर्दे पर फिल्म 'मुंज्या' में देखा गया था, जिसमें उन्होंने मां का किरदार निभाया था। इससे पहले उन्होंने लाल सिंह चड्ढा में एक्ट्रेस ने आमिर खान की मां का किरदार निभाया था। बता दें, एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत छोटे पर्दे से की थी उन्होंने शो जस्सी जैसी कोई नहीं में जैस्की का रोल प्ले किया था। ये शो साल 2003 से लेकर 2006 तक चला था। 

    यह भी पढे़ं- सिनेमाघरों के बाद अब OTT पर रिलीज हुई फिल्म Munjya, डर के साथ हंसने के लिए हो जाएं तैयार