Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानें- कौन हैं अमेज़न प्राइम की वेब सीरीज़ 'पाताल लोक' के 'इमरान अंसारी', उनकी कहानी-उनकी जुबानी

    By Rajat SinghEdited By:
    Updated: Fri, 22 May 2020 09:19 AM (IST)

    दैनिक जागरण डॉट काम ने इश्वाक सिंह से बात की और आपके लिए लेकर आए हैं इनसे जुड़ी रोचक बातें। आइए जानते हैं कैसे एक आर्किटेक्ट ने अपनी एक्टिंग से सबका दिल जीत लिया।

    जानें- कौन हैं अमेज़न प्राइम की वेब सीरीज़ 'पाताल लोक' के 'इमरान अंसारी', उनकी कहानी-उनकी जुबानी

     नई दिल्ली, (रजत सिंह)। ओटीटी की दुनिया में 'पाताल  लोक' इस वक्त काफी चर्चा में है। सुदीप शर्मा की इस वेब सीरीज़ में जयदीप अहलावत, नीरज कबि, स्वास्तिका मुखर्जी और विपिन जैसे एक्टर्स ने कमाल की अदाकारी की है। इस बीच एक ऐसा भी चेहरा आया, जो लोगों को बड़े प्यार से अपनी ओर आकर्षित कर गया। प्रोटेग्निस्ट हाथीराम चौधरी के साथ खड़ा 'इमरान अंसारी'। अंसारी ने दबी जुबान दर्शकों से काफी कुछ कहानी बयां की। इस अंसारी का किरदार निभाने वाले एक्टर का नाम है इश्वाक सिंह। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दैनिक जागरण डॉट काम ने इश्वाक सिंह से बात की और आपके लिए लेकर आया है, इनसे जुड़ी रोचक बातें। आइए जानते हैं कैसे एक आर्किटेक्ट ने अपनी एक्टिंग से सबका दिल जीत लिया। 

    दिल्ली के आर्किटेक्ट से थिएटर्स

    इश्वाक बताते हैं, 'आकिटेक्चर की पढ़ाई कर रहा था, कोई प्रोफेशनल एक्टर बनने का सपना नहीं था। हालांकि, बचपन से लगता था कि एक्टिंग सीखनी है। एक दिन ऐसा मोमेंट आया, शायद उस वक्त मैं कोई फ़िल्म देख रहा था कि लगा अब मुझे यह करना है। एक वीकेंड थिएटर ग्रुप था। यह वीकेंड प्रोफेशनल के लिए था। एक तीन महीने के प्रोडक्शन के बाद शायद लोगों को मेरा काम अच्छा लगा। इसके बाद मुझे भारत में कई जगह काम करने का मौका मिला। शायद वह एक ऐसा सफ़र था, जो सबसे बेहतरीन में से एक रहेगा।'

    रांझणा में मिला मौका

    थिएटर के बाद रांझणा को याद करते हुए इश्वाक कहते हैं, 'थिएटर्स करते हुए एक-दो साल हुए थे, तभी आंनद राय, सोनम कपूर की तैयारी के लिए हमारे ग्रुप में आए। वहां, मुझे एक छोटी सी कास्टिंग मिली थी। वह करने के बाद मैं भूल भी गया। मैं वापस स्टेज में व्यस्त हो गया। साल 2014 में मुकेश छाबड़ा की कास्टिंग के जरिए अलीगढ़ में एक मौका मिला।' 

    जब महेश भट्ट और मनोज बाजपेयी ने की तारीफ

    इश्वाक बताते हैं, 'मनोज बाजपेयी के साथ पहला सीन था। मैंने देखा कि लोग किसी की तारीफ कर रहे हैं। जब पता चला कि यह मेरी तारीफ है, तो काफी अच्छा लगा। ऐसे ही मैंने महेश भट्ट के साथ एक प्ले किया। प्ले के बाद भट्ट साहब ने कहा कि तुम एक अच्छे  एक्टर हो, इस फ़ील्ड को गंभीरता से लेना चाहिए। उस वक्त मुझे एक्टिंग करते हुए दो साल ही हुए थे।'

    अलीगढ़ से हुआ नोटिस और पाताल लोक मिल गई

    अलीगढ़ के काम के बाद इश्वाक को लोग नोटिस करने लगे। वह कहते हैं, 'अलीगढ़ के बाद कई कास्टिंग डायरेक्टर्स ने मुझे नोटिस किया। इसके बाद तुम बिन तुम और वीरे दी वेडिंग मिली। अभिषेक बनर्जी की कंपनी कास्टिंग डे के जरिए ऑडिशन दिया और पाताल लोक मिल गई।'

    पाताल लोक के बारे में क्या कहते हैं इश्वाक

    'पाताल लोक' को लेकर इश्वाक कहते हैं, 'मिल रही हाइप को मैं महसूस कर रहा हूं, लेकिन इसमें घूम नहीं हो रहा हूं। पाताल लोक में जयदीप और मैं दोनों अलग-अलग बैकग्राउंड से आते हैं। वह फ़िल्म इंस्टीट्यूट से आते हैं और मैं थिएटर्स से आता हूं। ऐसे में हाथीराम और इमरान का रेपो को देखने को मिलता है। मैंने अपने किरदार को समझने के लिए कई पुलिस वालों से मुलाकत की। यह एक ऐसा किरदार है, जिससे सब बाहरी जैसे व्यवहार कर रहे हैं। यह किसी समुदाय के ऊपर लागू नहीं होता है, बल्कि सब पर लागू होता है। इस चीज़ को समझने के लिए मैंने किताबें भी पढ़ीं।'

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    who is the ansari to your hathi ram?

    A post shared by amazon prime video IN (@primevideoin) on

    इरफ़ान ख़ान के साथ थी काम करने की इच्छा

    अगर आप वेब सीरीज़ का फैन हैं, तो आपके लिए इश्वाक ने कुछ पसंद भी बताए। उन्होंने कहा, 'मुझे नारकोस काफी पसंद आई। इसके अलावा मनोज बाजपेयी की द फैमिली मैन और अनुराग कश्यप की सेक्रेड गेम्स भी काफी पसंद है। मैं इरफ़ान ख़ान, मनोज बाजपेयी और अनुराग कश्यप के काम काफी बड़ा फैन हूं। इरफ़ान के साथ काम करने की इच्छा थी और एक मौका भी मिल रहा था, लेकिन अब क्या कह सकते हैं।"

    comedy show banner
    comedy show banner