Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है 'Eeb Allay Ooo!', जिसके दीवाने हैं आम जनता से लेकर बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़

    By Rajat SinghEdited By:
    Updated: Sun, 31 May 2020 08:44 PM (IST)

    Eeb Allay Ooo! इस वक्त ख़ूब तारीफें बटोरी रही है। सोशल मीडिया Eeb Allay Ooo! को लेकर खूब चर्चा हो रही है। आइए आपको भी इस चर्चा में शामिल करते हैं...

    क्या है 'Eeb Allay Ooo!', जिसके दीवाने हैं आम जनता से लेकर बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़

    नई दिल्ली,जेएनएन। राजकुमार राव, वरुण ग्रोवर, मानव कौल, विक्रामादित्य मोटवाने, अनूप सोनी और कई ऐसे बॉलीवुड सेलेब्स हैं, जो एक नाम की चर्चा कर रहे हैं। ना सिर्फ बॉलीवुड सेलेब्स बल्कि आम आदमी भी इस नाम की चर्चा में मसगूल है। और यह नाम है 'Eeb Allay Ooo!'।  सोशल मीडिया 'Eeb Allay Ooo!' को लेकर खूब चर्चा हो रही है। आइए आपको भी इस चर्चा में शामिल करते हैं...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है  'Eeb Allay Ooo!'

    दरअसल, यह एक हिंदी फीचर फ़िल्म हैं, जिसे मुंबई फ़िल्म फेस्टिवल में 30 मई को दिखाया गया। लॉकडाउन की वजह से सिनेमाघर बंद हैं, तो इस फ़िल्म को यूट्यूब पर रिलीज़ किया गया। 30 मई यानी शनिवार को रिलीज़ फ़िल्म को प्रतीक वत्स और शुभम ने मिलकर बनाया है। इसका अनुराग कश्यप से भी स्पेशल कनेक्शन है। फ़िल्म को अनुराग ने ही प्रस्तुत किया है। अब  इसकी चहुंओर तारीफ हो रही है। वैराइटी जैसी विदेशी फ़िल्मी साइट पर भी इसकी तारीफ की गई है। बॉलीवुड एक्टर मानव कौल ने इसके बारे में लिखा है,'इस फ़िल्म को ज़रूर देखें और सबको दिखाएं।'

    क्या है कहानी

    'Eeb Allay Ooo!' की कहानी दिल्ली की रियलटी से ओत प्रोत है। लुटियंस दिल्ली में बंदरों के आंतक के सहारे प्रवासी मजदूरों की कहानी दिखाई गई है। एक प्रवासी मजदूर जो दिल्ली आता है, उसे बंदर भगाने का काम मिलता है। उसकी ज़िदंगी और समस्याएं फ़िल्म का हिस्सा हैं। वह किस तरह नौकरी के लिए स्ट्रग्ल करता है, यही कहानी फ़िल्म की है। कुल मिलकार प्रवासी मजदूरों की ज़िंदगी दिखाने की कोशिश की गई है।

    7 जून तक चलेगा फ़िल्म फेस्टिवल

    29 से मई से यूट्यूब पर वी आर वन नाम से एक फ़िल्म फेस्टिवल चल रहा है। यह 7 जून तक चलेगा। यह पूरी तरह ग्लोबल डिजिटल फ़िल्म फेस्टिवल है, जिसका हिस्सा मुंबई फ़िल्म फेस्टिवल भी है। मुंबई फ़िल्म फेस्टिवल की ओर से इस 'Eeb Allay Ooo!' के अलावा विद्या बालन स्टारर 'नटखट', 'नासिर' और 'अवेक' भी दिखाई जाएगी। ऐसे में दर्शकों को और भी फ़िल्में देखने को मिलेंगी। 

    (Photo Credit- Twitter)