Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'काफी महंगे आर्टिस्ट लग रहे हैं हम लोग', कपिल शर्मा ने नये शो The Great Indian Kapil Show को लेकर किया रिएक्ट

    कॉमेडी किंग कपिल शर्मा नए शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो के साथ वापसी करने जा रहे हैं। इस बार वो टीवी नहीं बल्कि ओटीटी पर राज करते हुए नजर आएंगे। हाल ही में कपलि शर्मा के शो का ट्रेलर रिलीज किया गया जिसे फैंस से पॉजिटिव प्रतिक्रिया मिली। कॉमेडियन ने खुद भी द ग्रेट इंडियन कपिल शो के ट्रेलर को लेकर रिएक्ट किया है।

    By Vaishali Chandra Edited By: Vaishali Chandra Updated: Wed, 27 Mar 2024 12:24 AM (IST)
    Hero Image
    कपिल शर्मा ने नये शो को लेकर किया रिएक्ट, (X Image)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कपलि शर्मा टीवी के बाद ओटीटी पर गुदगुदाने के लिए तैयार हैं। नए शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो के साथ कॉमेडियन वापसी करने जा रहे हैं। हाल ही में शो का ट्रेलर रिलीज किया गया, जिसे फैंस से पॉजिटिव प्रतिक्रिया मिली। वहीं, अब उन्होंने खुद भी द ग्रेट इंडियन कपिल शो के ट्रेलर को लेकर रिएक्ट किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कपिल शर्मा के साथ द ग्रेट इंडियन कपिल शो की बाकी कास्ट ने हाल ही शो को लेकर चर्चा की। इनमें कपिल शर्मा, अर्चना पूरन सिंह, कीकू शारदा, सुनील ग्रोवर, कृष्णा अभिषेक और राजीव ठाकुर का नाम शामिल है।

    यह भी पढ़ें- Panchayat 3: बड़े ट्विस्ट के साथ लौटेगा 'गजब बेइज्जती' वाला ये एक्टर, फुलेरा गांव में लेगा सचिव जी की जगह?

    कपिल शर्मा का लाजवाब ह्यूमर

    कपिल शर्मा ने द ग्रेट इंडियन कपिल शो ट्रेलर पर मजाकिया अंदाज प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सभी काफी महंगे आर्टिस्ट लग रहे हैं। ईटाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कहा, "ये बहुत अच्छा लगता है और हम सभी जानते हैं कि आप इस शो को बहुत पसंद करते हैं। जैसा कि कहा जाता है कि कदम दर कदम आप सभी को बढ़ते रहने की जरूरत है। तो इस बार जब इस शो का ट्रेलर देखा तो लगा कि काफी महंगे कलाकार लग रहे हैं हम लोग।''

    क्या बोले कपिल शर्मा ?

    उन्होंने आगे कहा, "हम सभी का इरादा आपको सालों तक हंसाते रहना है। इस बार ये और भी बेहतर होना चाहिए। हम हमेशा खुश रहते हैं और ये सचमुच बेहतर हो गया है। पहले से कहीं ज्यादा बेहतर हो गया है, क्योंकि मैंने सारे एपिसोड देखे हैं। आपने तो सिर्फ ट्रेलर देखा है, तो जैसे-जैसे आप इसे धीरे-धीरे देखेंगे, आपको इसका आनंद होगा। आप हम सभी को इतने सालों तक वही प्यार देते रहेंगे जो आपने दिया है।"

    यह भी पढ़ें- Ranbir Kapoor: मां नीतू कपूर के जेवर चुरा चुके हैं रणबीर कपूर, इस मजबूरी की वजह से उठाया था कदम!

    कब शुरू होगा शो

    द ग्रेट इंडियन कपिल शो ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर आएगा। शो का पहला एपिसोड 30 मार्च को स्ट्रीम किया जाएगा। द ग्रेट इंडियन कपिल शो के फर्स्ट एपिसोड में रणबीर कपूर, नीतू कपूर और रिद्धिमा कपूर बतौर गेस्ट नजर आएंगे। हाल ही में शो का ट्रेलर रिलीज किया गया था, जिसमें कपूर फैमिली कपिल शर्मा के साथ खूब मस्ती करते हुए नजर आई थी।