Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kakuda OTT Release: शादी के बाद ये होगी सोनाक्षी की पहली रिलीज, नए पोस्टर के साथ स्ट्रीमिंग डेट से उठा पर्दा

    एक तरफ बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा अपनी शादी की खबरों को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। वहीं अब उनकी अपकमिंग मूवी काकुडा को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। दरअसल शादी के बाद ये सोनाक्षी सिन्हा की पहली मूवी होने वाली है। अब मेकर्स ने एक नए पोस्टर के साथ इसकी रिलीज डेट से भी पड़ा उठा दिया है।

    By Rajshree Verma Edited By: Rajshree Verma Updated: Fri, 21 Jun 2024 03:01 PM (IST)
    Hero Image
    काकुडा की रिलीज डेट आई सामने (Photo Credit: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Kakuda OTT Release: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों अपनी शादी की खबरों को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस 23 जून को जहीर इकबाल के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। हालांकि, इस पर एक्ट्रेस ने अभी तक कोई रिएक्ट नहीं किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शादी की खबरों के बीच अब सोनाक्षी सिन्हा की अपकमिंग मूवी 'काकुडा' का पहला पोस्टर और रिलीज डेट सामने आ गई है। खास बात ये है कि इस मूवी को 'मुंज्या' के डायरेक्टर ने ही डायरेक्ट किया है।

    यह भी पढ़ें: अनबन की खबरों के बीच Sonakshi Sinha के ससुराल पहुंचे Shatrughan Sinha, होने वाले दामाद Zaheer Iqbal को लगाया गले

    ओटीटी पर आएगी सोनाक्षी की फिल्म

    इस समय बड़े पर्दे पर आदित्य सरपोतदार के निर्देशन में बनी हॉरर कॉमेडी फिल्म 'मुंज्या' ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। शरवरी वाघ स्टारर यह मूवी लोगों को काफी पसंद आ रही है। ऐसे में इस बज को खत्म न करते हुए अब आदित्य सरपोतदार फिर एक बार हॉरर कॉमेडी मूवी 'काकुडा' लेकर आ रहे हैं। हालांकि, यह मूवी बड़े पर्दे पर नहीं, बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर दस्तक देने वाली है।

    इस दिन स्ट्रीम होगी फिल्म

    आदित्य सरपोतदार के निर्देशन में बनी 'काकुडा' के निर्माता रॉनी स्क्रूवाला हैं। इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा के साथ रितेश देशमुख, आसिफ खान और साकिब सलीम भी नजर आने वाले हैं। मेकर्स ने इसका पोस्टर भी शेयर किया है, जिसमें तीनों स्टार दिखाई दे रहे हैं। इसे शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा कि पुरुषों के हित में जारी। ककुड़ा आ रहा है 12 जुलाई को, तो घर पे रहें और ठीक 7:15 बजे, दरवाजा खुला रखना ना भूलें। इसका मतलब है कि ये मूवी जी5 पर 12 जुलाई को स्ट्रीम होगी।

    क्या होगी फिल्म की कहानी

    ऐसा बताया जा रहा है कि काकुडा एक गांव के अजीब अभिशाप की कहानी होने वाली है। इसमें तीनों स्टार का सामना एक ऐसे भूत से होगा, जो उनकी लाइफ में उथल-पुथल मचा देगा। अब देखना होगा कि लोगों को मूवी कैसी लगती है।

    यह भी पढ़ें: Shatrughan Sinha ने सोनाक्षी की शादी में शामिल ना होने की खबर पर लगाया फुल स्टॉप, बोले- खामोश तुम्हारा कोई