Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jack Ryan Vs Drive: दिवाली के बाद नेटफ्लिक्स और अमेज़न पर एक नवम्बर से बड़ा धमाका

    Jack Ryan Vs Drive ड्राइव एक हाइस्ट फ़िल्म है जिसे हॉलीवुड एक्शन सीरीज़ फास्ट एंड फ्यूरियस की तर्ज़ पर बनाया गया है। जैकलीन फर्नांडिस फ़िल्म की लीडिंग लेडी हैं।

    By Rajat SinghEdited By: Updated: Mon, 14 Oct 2019 07:11 PM (IST)
    Jack Ryan Vs Drive: दिवाली के बाद नेटफ्लिक्स और अमेज़न पर एक नवम्बर से बड़ा धमाका

    नई दिल्ली, जेएनएन। Jack Ryan Vs Drive: फ़िल्मों की दुनिया और थिएटर्स में अक्सर मूवीज़ आमने-सामने आती रहती हैं, लेकिन अब मामला धीरे-धीरे डिजिटल की तरफ बढ़ रहा है। नेटफ्लिक्स, अमेज़न प्राइम वीडियो और हॉटस्टार जैसे कंटेंट प्रोवाइडर अब इस जंग में शामिल हो रहे हैं। पिछले कुछ सालों से इनका क्रेज़ भी बढ़ा है। ऐसे में ये प्लेटफॉर्म्स फेस्टिव सीज़न का फायदा लेना चाहते हैं। इस बार इस सीज़न में नेटफ्लिक्स की फ़िल्म ड्राइव और अमेज़न प्राइम वीडियो की जैक रायन वेब सीरीज़ का दूसरा सीज़न रिलीज़ होने वाला है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ड्राइव के जरिए सुशांत सिंह राजपूत अपना डिजिटल डेब्यू कर रहे हैं। इस फ़िल्म में वह जैकलीन फर्नांडिस के साथ नज़र आएंगे। इस फिल्म को पहले थिएटर्स में रिलीज़ किया जाना था। इसके लिए 28 जून की तारीख़ की घोषणा भी की गई थी। लेकिन यह फिल्म थिएटर्स में रिलीज़ नहीं हो सकी।

    इसके बाद अब इसे नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ किया जा रहा है। वहीं, जैक रायन एक फेमस वेब सीरीज़ और किरदार दोनों है। इससे पहले साल 2018 में आए इसके पहले सीज़न को खूब पसंद किया गया था। 'जैक रायन' किरदार को पूरे 35 साल हो गए हैं। इस किरदार को साल 1984 में टॉम क्लेंसी ने गढ़ा था। इस सीरीज़ में जैक के किरदार में जॉन क्रेसिंस्की (John Krasinski) नज़र आएंगे। यह सीरीज़ अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ की जाएगी।

    ज़ाहिर है कि पहली नवंबर का दिन वेब सीरीज़ और बॉलीवुड फ़िल्मों के शौक़ीनों के लिए काफ़ी दिलचस्प और बिज़ी रहने वाला है। एक तरफ जैक रायन की दुनियाभर में तगड़ी फैन फॉलोइंग है, दूसरी ओर छिछोरे के बाद सुशांत सिंह राजपूत को एक अलग अंदाज़ में देखने के लिए उनके फैंस भी बेकरार होंगे।

    ड्राइव एक हाइस्ट फ़िल्म है, जिसे हॉलीवुड एक्शन सीरीज़ फास्ट एंड फ्यूरियस की तर्ज़ पर बनाया गया है। जैकलीन फर्नांडिस फ़िल्म की लीडिंग लेडी हैं। ऐसे में यह फ़िल्म दर्शकों को आकर्षित कर सकती है।