IIFA Awards 2025: टीवी पर लाइव हुआ आईफा अवॉर्ड, OTT पर देखें यहां, पीएम मोदी ने क्यों की तारीफ?
बॉलीवुड लवर्स के लिए रविवार की शाम थोड़ी खास होने वाली है। पॉपुलर आईफा अवॉर्ड्स 2025 (IIFA Awards 2025) का प्रीमियर टीवी पर शुरू हो चुका है। आइए जानते हैं कि अगर आप घर पर नहीं हैं तो ओटीटी पर अवॉर्ड (IIFA Awards on OTT) को कहां देख सकते हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने भी इस अवॉर्ड फंक्शन की तारीफ की है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड लवर्स को आईफा अवॉर्ड्स 2025 का लुत्फ उठाने का बड़ा मौका आज मिला है। टीवी पर इस पॉपुलर अवॉर्ड फंक्शन का प्रीमियर शुरू हो चुका है। बता दें कि इस महीने की शुरुआत में इस आईफा अवॉर्ड जयपुर में आयोजित किए गए थे। अगर आप इसका आनंद उठाना चाहते हैं और घर से बाहर हैं, तो यहां पता करें कि अवॉर्ड शो को किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं।
सिनेमा लवर्स इस ग्रैंड इवेंट को टीवी पर देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और आप का इसके लिए इंतजार खत्म हो चुका है। यह पॉपुलर अवॉर्ड शो शुरू हो चुका है। इस बार के आईफा अवॉर्ड्स 2025 में बॉलीवुड के कई पॉपुलर स्टार्स ने रेड कार्पेट पर शिरकत की। मशहूर सितारों की मौजूदगी से यह इवेंट और ज्यादा खास बन गया। इस अवॉर्ड शो में पिछले साल रिलीज हुई बेहतरीन फिल्मों और वेब सीरीज को सम्मानित किया गया है।
टीवी पर कहां देखें आईफा अवॉर्ड?
टीवी लवर्स हर अवॉर्ड फंक्शन को स्क्रीन पर देखना पसंद करते हैं। आईफा 2025 का प्रसारण टीवी पर शुरू हो चुका है। अगर आप घर में हैं, तो इसे तुरंत जी टीवी पर देख सकते हैं। यह अवॉर्ड इस चैनल पर 16 मार्च को 8 बजे से शुरू होना तय है। टाइम की बात करें, तो अवॉर्ड शो 3-4 घंटे तक चलेगा।
ये भी पढ़ें- दादा Raj Kapoor बन Kareena Kapoor ने 'मेरा जूता है जापानी' पर दी जबरदस्त परफॉर्मेंस, वीडियो देख फैंस बोले- WOW
Photo Credit- Instagram
अगर आप संडे नाइट को एंजॉय करना चाहते हैं, तो मनोरंजन की फुल डोज के लिए इस अवॉर्ड शो को घर पर बैठकर ही देख सकते हैं।
ओटीटी पर भी देख सकते हैं अवॉर्ड शो
आईफा अवॉर्ड्स 2025 को ओटीटी पर भी देखा जा सकता है। यह अवॉर्ड ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर स्ट्रीम हो सकता है, लेकिन इससे जुड़ी कोई आधिकारिक पुष्टि फिलहाल नहीं हुई है। बता दें कि आईफा अवॉर्ड के रेड कार्पेट पर एक्ट्रेस की मौजूदगी ने लोगों का सबसे ज्यादा ध्यान आकर्षित किया है, जिसकी पूरी झलक अवॉर्ड शो में देखने को मिलेगी।
पीएम मोदी ने की आईफा की तारीफ
आईफा अवॉर्ड के आधिकारिक पेज पर पीएम मोदी के लेटर को शेयर किया गया है, जिसमें उन्होंने इस प्रतिष्ठित अवॉर्ड की तारीफ की है। उन्होंने लिखा, मुझे आईफा के 25वें संस्करण के बारे में जानकर खुशी हुई। ये सफर उन सभी लोगों के लिए खास है, जिन्होंने आईफा को वैश्विक स्तर पर पहुंचाने में अहम योगदान दिया है। इसमें निर्माता, निर्देशक, कलाकार, संगीतकार और इस पेशे से जुड़े लोग और सबसे जरूरी दर्शक शामिल है।
View this post on Instagram
प्रधानमंत्री ने आगे कहा, आईफा जैसा मंच इस बात को सुनिश्चित करता है कि सिनेमा की असल प्रतिभा का जश्न मनाया जाए और उनकी तारीफ की जाए। जिस तरह से आईफा का यह 25वां साल सफल साबित हुआ है। आने वाले 25 सालों के विकास के लिए भी यह इंस्पिरेशन बन गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।