Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अरुणा शानबाग की कहानी से प्रेरित वेब सीरीज़ में नजर आएंगी 'हेट स्टोरी-4' फेम इहाना ढिल्लों

    By Rajat SinghEdited By:
    Updated: Wed, 06 Nov 2019 08:09 AM (IST)

    पंजाबी फ़िल्मों की एक्टर इहाना ढ़िल्लों इस वेब सीरीज़ यौन दुष्कर्म पीड़ित महिला का किरदार निभा रही हैं। इस महिला का किरदार अरुणा शानबाग से प्रेरित है।

    अरुणा शानबाग की कहानी से प्रेरित वेब सीरीज़ में नजर आएंगी 'हेट स्टोरी-4' फेम इहाना ढिल्लों

    नई दिल्ली, जेएनएन।  ओटीटी की दुनिया में एक के बाद एक सीरीज़ आ रही हैं। फिक्शन के साथ ही साथ सच्ची घटनाओं पर आधारित वेब सीरीज़ भी आ रही हैं। ऐसी ही एक वेब सीरीज़ आ रही है 'कसक'। पंजाबी फ़िल्मों की एक्टर इहाना ढिल्लों इस वेब सीरीज़ में यौन दुष्कर्म पीड़ित महिला का किरदार निभा रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'कसक' नाम की इस वेब सीरीज़ की कहानी एक लड़की है, जिस पर हमला किया जाता है और फिर यौन उत्पीड़न। इस घटना की वजह से वह लड़की जीवन भर के लिए कोमा में चली जाती है। इस लड़की का उत्पीड़न उस हॉस्पिटल में होता है, जिसमें वह काम कर रही होती है। इस घटना से लड़की इतनी बुरी तरह प्रभावित होती है कि आने वाले 4 दशकों तक उसकी स्थिति बेहद ख़राब रहती है। आखिरी सांस तक वह बिस्तर से नहीं उठ पाती है।

    'हेट स्टोरी- 4' के जरिए हिंदी सिनेमा डेब्यू करने वाली इहाना ने बताया कि यह एक ऐसी लड़की की कहानी है, जिसका उत्पीड़न हो चुका है, लेकिन वो न्याय का इंतज़ार कर रही है। इहाना ने इस बात को साफ किया है कि वेब सीरीज़ में वह अरुणा शानबाग का किरदार नहीं निभा रही हैं। हालांकि, उनका किरदार उनसे प्रभावित है, लेकिन यह कोई बायोपिक नहीं है।

    बता दें कि अरुणा किंग एडवर्ड हॉस्पिटल, परेल, मुबई में नर्स थीं। साल 1973 में उनके साथ यौन दुष्कर्म हुआ और इसके बाद वह लगभग 42 साल कोमा में रहीं। पिंकी विरीनी नाम की वकील ने अरुणा की तरफ से इच्छा मृत्यु के लिए अपील की थी।

    सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई की, लेकिन अपील खारिज कर दी थी। साल 2015 में अरुणा ने हॉस्पिटल में ही दम तोड़ दिया। अरुणा से प्रेरित इस वेब सीरीज़ को उल्लू एप (Ullu App) पर दिखाया जाएगा। हालांकि, इस सीरीज़ की रिलीज़ को लेकर किसी तारीख़ की घोषणा नहीं की गई है।

    (Photo Credit- Instagram & IANS Input)

    comedy show banner
    comedy show banner