Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hrithik Roshan से आदित्य रॉय कपूर ने छीनी 'द नाइट मैनेजर', मलंग एक्टर का है वेब सीरीज़ डेब्यू

    By Manoj VashisthEdited By:
    Updated: Fri, 01 Oct 2021 04:34 PM (IST)

    2020 में आदित्य तीन फ़िल्मों में नज़र आये थे। मलंग सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी जबकि सड़क 2 और लूडो ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर आयी थीं। द नाइट मैनेजर में आदित्य की एंट्री उनके करियर का अहम पड़ाव माना जा रहा है क्योंकि यह उनका वेब सीरीज़ डेब्यू है।

    Hero Image
    Hrithik Roshan and Aditya Roy Kapur. Photo- Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। मलंग एक्टर आदित्य रॉय कपूर के हाथ बड़ा प्रोजेक्ट लगा है। ब्रिटिश मिनी सीरीज़ द नाइट मैनेजर के भारतीय रूपांतरण में आदित्य ने ऋतिक रोशन को रिप्लेस किया है। इस सीरीज़ का निर्देशन संदीप मोदी कर रहे हैं, जिन्होंने एमी नोमिनेटेड सीरीज़ आर्या को राम माधवानी के साथ डायरेक्ट किया था। द नाइट मैनेजर की शूटिंग नये साल की पहली तिमाही में शुरू होने की उम्मीद है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2020 में आदित्य तीन फ़िल्मों में नज़र आये थे। मलंग सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी, जबकि सड़क 2 और लूडो ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर आयी थीं। द नाइट मैनेजर में आदित्य की एंट्री उनके करियर का अहम पड़ाव माना जा रहा है, क्योंकि यह उनका वेब सीरीज़ डेब्यू है।

    दिलचस्प बात यह है कि इस सीरीज़ से ऋतिक भी ओटीटी डेब्यू करने वाले थे। हालांकि, इसका आधिकारिक तौर पर एलान नहीं किया गया था। मनोज बाजपेयी भी इस सीरीज़ का हिस्सा बनने वाले थे। सीरीज़ से जुड़े एक सूत्र के मुताबिक, यह सीरीज़ बहुत पड़े पैमाने पर शूट की जाएगी। सीरीज़ में आदित्य वही किरदार निभाएंगे, जो ओरिजिनल में टॉम हिडलटन ने निभाया था। 

    बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के अनुसार, अनिल कपूर भी इस सीरीज़ का हिस्सा हो सकते हैं। आदित्य और अनिल मलंग में साथ काम कर चुके हैं। प्रीति ज़िंटा सीरीज़ का निर्माण कर रही हैं। द नाइट मैनेजर बीबीसी वन पर 21 फरवरी 2016 को प्रसारित हुई थी। सुज़न बीयर निर्देशित सीरीज़ में टॉम के अलावा ह्यू लौरी, ओलिविया कोलमैन, डेविड हेरवुड, टॉम हॉलेंडर और एलिज़ाबेथ देबिकी ने प्रमुख किरदार निभाये थे। 

    वेब सीरीज़ की दुनिया में इस वक़्त बॉलीवुड के कई बड़े सितारे अपनी बारी का इंतज़ार कर रहे हैं। हाल ही में सुनील शेट्टी ने वेब डेब्यू का एलान किया था। सुनील यूडली फ़िल्म्स की वेब सीरीज़ इनविजिबल वुमन से अपनी ओटीटी पारी शुरू कर रहे हैं। इनके अलावा अक्षय कुमार, अजय देवगन, शाहिद कपूर, माधुरी दीक्षित, रवीना टंडन जैसे कलाकार आने वाले समय में वेब सीरीज़ में नज़र आएंगे।