Move to Jagran APP

House Of The Dragon Streaming Time: जानें- कब और कितने बजे स्ट्रीम होगी 'गेम ऑफ थ्रोंस' की प्रीक्वल सीरीज?

House Of The Dragon Release Time साल 2022 में ओटीटी के दर्शकों को दो बड़ी वेब सीरीज का इंतजार है जिनमें से एक डिज्नी प्लस हॉटस्टार की हाउस ऑफ द ड्रैगन और दूसरी प्राइम वीडियो की पॉवर ऑफ द रिंग है।

By Manoj VashisthEdited By: Published: Thu, 18 Aug 2022 08:36 PM (IST)Updated: Thu, 18 Aug 2022 08:36 PM (IST)
House Of The Dragon Streaming Date And Time. Photo- Instagram

नई दिल्ली, जेएनएन। House Of The Dragon Release Time: साल 2022 ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर दो बड़ी वेब सीरीज के लिए जाना जाएगा। डिज्नी प्लस हॉटस्टार की वेब सीरीज हाउस ऑफ द ड्रैगन और प्राइम वीडियो की द रिंग्स ऑफ पॉवर। इन दोनों सीरीज को ओटीटी स्पेस का गेमचेंजर माना जा रहा है। फैंस को इन वेब सीरीज का बेसब्री से इंतजार है।

loksabha election banner

पहले बात करते हैं हाउस ऑफ द ड्रैगन की। यह एचबीओ की दुनियाभर में लोकप्रिय वेब सीरीज गेम ऑफ थ्रोंस  का प्रीक्वल है। हाउस ऑफ द ड्रैगन की कहानी, गेम ऑफ थ्रोंस से कई साल पहले के कालखंड में सेट की गयी है। यहां हम आपको इस सीरीज से जुड़ा हर अपडेट दे रहे हैं। 

कब और कितने बजे होगी स्ट्रीम

हाउस ऑफ द ड्रैगन डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 22 अगस्त को स्ट्रीम होने वाली है। अगर सीरीज के स्ट्रीमिंग टाइम की बात करें तो प्लेटफॉर्म की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आयी है, मगर रिपोर्ट्स के अनुसार शो भारत में भी अमेरिका के साथ ही स्ट्रीम किया जाएगा। भारतीय समयानुसार, हाउस ऑफ द ड्रैगन का नया एपिसोड हर सोमवार सुबह 6.30 बजे आएगा। 

View this post on Instagram

A post shared by Disney+ Hotstar (@disneyplushotstar)

फायर एंड ब्लड का है अडेप्टेशन

हाउस ऑफ द ड्रैगन, जॉर्ज आरआर मार्टिन के नॉवल फायर एंड ब्लड पर आधारित है। सीरीज गेम ऑफ थ्रोंस से 200 साल पहले हुए टारगरीन सिविल वॉर की घटनाओं पर आधारित है। पहले सीजन में 10 एपिसोड्स स्ट्रीम किये जा रहे हैं। सीरीज में पैडी कॉन्साइडीन, मैट स्मिथ, ओलिविया कुक, एमा डीआर्की, स्टीव टूसेंट, ईव बेस्ट, फैबियन फ्रैंकल, सोनोया मिजुनो अहम भूमिकाओं में दिखेंगे। ट्रेलर नीचे देख सकते हैं-

प्राइम वीडियो की सीरीज से टक्कर

डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर हाउस ऑफ द ड्रैगन आ रही है तो प्राइम वीडियो पर 2 सितम्बर से द रिंग्स ऑफ पॉवर रिलीज हो रही है। यह भी एक मेगा बजट सीरीज है। ये दोनों ही सीरीज में समानता यह है कि प्रीक्वल हैं।

View this post on Instagram

A post shared by prime video IN (@primevideoin)

द रिंग्स ऑफ पॉवर की कहानी लॉर्ड ऑफ द रिंग्स फिल्मों से पहले के कालखंड में दिखायी गयी है। यह भी इस साल की बहुप्रतीक्षित सीरीजों में शामिल है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.