Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    House of the Dragon Trailer: इस डेट को रिलीज होगा 'हाउस ऑफ द ड्रैगन', 'गेम ऑफ थ्रोन्स' के प्रीक्वल से काफी उम्मीदें

    By Ruchi VajpayeeEdited By:
    Updated: Thu, 21 Jul 2022 08:49 AM (IST)

    House of the Dragon Release Date गेम ऑफ थ्रोन्स की घटनाओं से 200 साल पहले होने वाले हाउस ऑफ द ड्रैगन में टारगैरियन्स पूरी धूमधाम से दिखाई देंगे। प्रीक्वल होने के कारण इस सीरीज से लोगों की काफी उम्मीदें जुड़ी हुई हैं।

    Hero Image
    HBO Show House of the Dragon Release date

    नई दिल्ली, जेएनएन। बेहद पॉपुलर एचबीओ की वेब सीरीज गेम ऑफ थ्रोन्स के प्रीक्वल हाउस ऑफ द ड्रैगन को लेकर काफी बज है। ओरिजनल शो की सेट टाइम से पहले ये नई सीरीज उत्तराधिकारी चुनने के प्रोसेस को दिखाएगी। ये सीरीज यह 21 अगस्त 2022 को रिलीज होने वाली है। एचबीओ के इस शो के नए ट्रेलर में आयरन थ्रोन के लिए सत्ता की खूनी लड़ाई को दिखाया गया है, जिससे गेम ऑफ थ्रोन्स के फैंस अच्छी तरह से वाकिफ हैं। इस ट्रेलर में आप एक सफेद बाल वाली महिला को अपने अधिकारों के लिए लड़ते देखेंगे। इसके अलावा आप इस ट्रेलर में ऐतिहासिक लड़ाई, ड्रैगन और मजबूत फैसलों की झलक देता है जो वेस्टरोस के भविष्य को आकार देंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस डेट को होगा रिलीज

    हाउस ऑफ द ड्रैगन अब एक महीने दूर है। यह गेम ऑफ थ्रोन्स स्पिन-ऑफ है जिसे गेम ऑफ थ्रोन्स के अपने अंतिम सीजन के दौरान पूरी तरह से खत्म होने के बाद सभी का विश्वास हासिल करना है। फैंस को इस खबर ने खुश कर दिया था कि  एचबीओ एक और गेम ऑफ थ्रोन्स स्पिन-ऑफ बनाने जा रहा है, जिसमें जॉन स्नो के रूप में किट हैरिंगटन हैं। इसके साथ ही उम्मीद की जा रही है कि हाउस ऑफ द ड्रैगन, अमेज़ॅन के द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स: द रिंग्स ऑफ पावर को टक्कर देगा जो कि पहले ही टीवी की सबसे महंगी सीरीज के तौर पर जाने जाते हैं।

    हाउस ऑफ द ड्रैगन ट्रेलर: एक गृहयुद्ध चल रहा है?

    हाउस ऑफ द ड्रैगन का ट्रेलर अपने आप में काफी बेहतरीन है।  यह दर्शकों को उस जटिल दौर में ले जाता है जब वेस्टरोस विवादों में उलझे थे। जबकि यहां सत्ता संघर्ष एक घर तक सीमित है, इससे स्थिति की क्रूरता कम होती नहीं दिख रही है।

    हाउस ऑफ द ड्रैगन में नजर आएंगे ये एक्टर्स

    फिल्म में आप पैडी कंसिडाइन, मैट स्मिथ, ओलिविया कुक, एम्मा डी'आर्सी, स्टीव टूसेंट, ईव बेस्ट, फैबियन फ्रेंकल, सोनाया मिज़ुनो, और राइस को लीड रोल में देखेंगे। इसके साथ ही एडिशनल कास्ट में मिल्ली एल्कॉक, बेथानी एंटोनिया, फोबे कैंपबेल, एमिली केरी, हैरी कोलेट, रयान कोर, टॉम ग्लिन-कार्नी, जेफरसन हॉल, डेविड होरोविच, विल जॉनसन, जॉन मैकमिलन, ग्राहम मैकटविश, इवान मिशेल, थियो नैट, मैथ्यू नीधम, बिल पैटर्सन, फिया सबन, गेविन स्पोक्स, सवाना स्टेन नजर आएंगे।