Hostel Daze 3 Trailer Out: नए सीजन में दिखी इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स की मिड लाइफ क्राइसिस, बदले जतिन के दोस्त
Hostel Daze 3 Trailer Out Now दो सुपरहिट सीजन के बाद टीवीएफ अब हॉस्टल डेज का सीजन तीन लेकर आ रहा है। हाल ही में सीरीज का टीजर जारी किया गया था। अब हॉस्टल डेज का ट्रेलर भी गुरुवार को रिलीज कर दिया गया है।

नई दिल्ली, जेएनएन। Hostel Daze 3 Trailer Out Now: एडल्ट कॉमेडी ड्रामा सीरीज हॉस्टल डेज के नए सीजन की रिलीज डेट की हाल ही में घोषणा की गई थी। सीरीज का टीजर जारी करने के बाद आज यानी 10 नवंबर को हॉस्टल डेज का ट्रलर भी जारी कर दिया गया है, जो पिछले दो सीजन से भी ज्यादा एंटरटेनिंग है। सीरीज में अब इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स की मिड लाइफ क्राइसिस यानी डिग्री के तीसरे साल की उलझनों के बारे में दिखाया जाएगा।
थर्ड ईयर में जाते ही बदले यार
टीवीएफ की एस सीरीज को यंग जेनेरेशन के बीच काफी पसंद किया गया था, जिसके बाद मेकर्स इसका दूसरा सीजन लेकर आए। अब हॉस्टल डेज का सीजन 3 भी कुछ ही दिनों बाद रिलीज होने वाला है। सीरीज इंजीनियरिंग के 6 दोस्तों के इर्द-गिर्द घूमती है, लेकिन नए सीजन में जान से भी ज्यादा प्यारे इन दोस्तों के बीच अब दूरियां आने वाली हैं क्योंकि थर्ड ईयर में एंट्री करते ही इनमें थोड़ी अक्ल आ गई है और सीनियर जतिन के साथ समय बर्बाद करने के बजाय ये कुछ प्रोडक्टिव करना चाहते हैं।
जतिन भइया लड़ेंगे इलेक्शन
ट्रेलर में जतिन अपना दुख बताते हुए नजर आता है कि एक दोस्त गर्लफ्रेंड बनाने के बाद बदल गया है, तो दूसरा पैसा कमाने में लगा गया। वहीं, एक दोस्त मस्ती छोड़ पढ़ाई करने में जुट गया और जतिन अब अलग-थलग पड़ गया है। नए सीजन में जतिन स्टूडेंट इलेक्शन लड़ता हुआ भी दिखाई देने वाला है।
राजू श्रीवास्तव की आखिरी सीरीज
ड्रामा सीरीज हॉस्टल डेज के कास्ट की बात करें तो इसमें एहसास चन्ना, लव विसपुटे, शुभम गौड़, निखिल विजय, आयुषी गुप्ता और उत्सव सरकार मुख्य किरदारों में हैं। इनके अलावा दिवंगत कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव भी हॉस्टल डेज के नए सीजन में नजर आएंगे। सीरीज को अभिनव आनंद ने डायरेक्ट किया है। हॉस्टल डेज के तीसरे सीजन में छह एपिसोड्स हैं और यह 16 नवम्बर से अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।