Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Holi 2022: मारवल का नया सुपरहीरो 'मून नाइट' इसी महीने देगा दस्तक, होली पर भारतीय दर्शकों के लिए जारी किया खास वीडियो

    By Manoj VashisthEdited By:
    Updated: Thu, 17 Mar 2022 12:22 PM (IST)

    मारवल की सीरीज डिज्नी प्लस हॉटस्टर पर इसी महीने रिलीज हो रही है। मून नाइट में ऑस्कर आइजाक और ईथन हॉक लीड रोल्स में हैं। इस सीरीज की कहानी स्टीवन ग्रांट की जिंदगी पर आधारित है जिसे डिसोसिएटिव आइडेंटिटी डिसऑर्डर है।

    Hero Image
    Marvel Series Moon Knight Lead Actor Wish Holi. Photo- Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। मारवल यूनिवर्स में मून नाइट के साथ एक नये सुपरहीरो की एंट्री हो रही है। यह सीरीज डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 30 मार्च को रिलीज के लिए तैयार है। सीरीज में ऑस्कर आइजाक टाइटल रोल में हैं, जबकि ईथन हॉक विलेन के किरदार में नजर आएंगे। भारत में यह सीरीज अंग्रेजी के अलावा हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम में स्ट्रीम की जा रही है। होली के मौके पर डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने एक वीडियो साझा किया है, जिसमें दोनों मुख्य कलाकार भारतीय दर्शकों को होली के पर्व की शुभकामनाएं दे रहे हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीडियो में ऑस्कर और ईथन नमस्ते इंडिया कहने के बाद होली के त्योहार की शुभकामनाएं देते हैं और फिर मारवल के नये सुपरहीरो के बारे में बताते हैं। मून नाइट का निर्देशन मोहम्मद डियाब के साथ जस्टिन बेनसन और आरोल मूरहेड ने किया है।

    सीरीज की कहानी के केंद्र में गिफ्ट शॉप पर काम करने वाला नरम दिल स्टीवन ग्रांट है। ग्रांट की अवचेतन यादों में दूसरे जीवन की मौजूदगी उसका पीछा कर रही है, जिसका असर उसके व्यवहारिक जीवन पर पड़ रहा है। स्टीवन की इस समस्या को डीआईडी यानी डिसोसिएटिव आइडेंटिटी डिसऑर्डर का नाम दिया जाता है। दूसरी शख्सियत के लड़ाके मार्क स्पेक्टर की है। अपने दुश्मनों से निपटने के लिए स्टीवन और स्पेक्टर को एक-दूसरे के प्रति समर्पित होना होगा, ताकि दोनों शख्सियतों को एक होने में रस्साकशी ना करनी पड़े। स्पेक्टर के रहस्य के तार इजिप्ट के देवताओं से जुड़े हुए हैं। 

    View this post on Instagram

    A post shared by Disney+ Hotstar (@disneyplushotstar)

    मून नाइट के कैरेक्टर को पहले ब्लेड के दूसरे सीजन में इंट्रोड्यूस करवाया जाना था, मगर 2006 में यह सीरीज कैंसिल हो गयी थी। अक्टूबर में मारवल स्टूडियो ने नो इक्वल एंटरटेनमेंट के साथ मून नाइट पर एक अलग सीरीज बनाने का करार किया था। मारवल ने इसके लिए जॉन कुकसी को 2008 तक सीरीज डेवलप करने के लिए हायर किया था, लेकिन बात नहीं बनी। 2018 में मारवल ने पुष्टि की थी कि मून नाइट को मारवल सिनेमैटिक यूविर्स में शामिल किया जाएगा। हालांकि, इसके समय सीमा को लेकर कोई निश्चित बात नहीं कही थी। अगस्त 2019 में मारवल ने कन्फर्म किया कि सीरीज डिज्नी प्लस पर स्ट्रीमिंग के लिए बनायी जा रही है। इसके बाद जेरेमी स्लेटर को लिखने के लिए हायर किया गया था।