Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Namacool Trailer Out: 'रुबिया' बन धमाका मचाएंगी हिना खान, 'नामाकूल' का मजेदार ट्रेलर हुआ रिलीज

    Updated: Mon, 13 May 2024 06:43 PM (IST)

    हिना खान छोटे पर्दे के बाद ओटीटी पर भी तहलका मचा चुकी हैं। अब जल्द ही एक बार फिर उनकी वेब सीरीज नामाकूल रिलीज होने वाली है। इस सीरीज में उनका ग्लैमरस अवतार देखने को मिलने वाला है। आज सोमवार को इस सीरीज का ट्रेलर जारी किया जा चुका है। इसके साथ ही इसकी रिलीज डेट से भी पर्दा उठ गया है।

    Hero Image
    नामाकूल का ट्रेलर हुआ रिलीज (Photo Credit: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। छोटे पर्दे से अपने करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस हिना खान आज इंडस्ट्री का एक जाना माना नाम बन गई हैं। वह बिग बॉस, खतरों के खिलाड़ी जैसे कई शो में नजर आ चुकी हैं। आज एक्ट्रेस की एक अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। अब वह जल्द ही 'नामाकूल' वेब सीरीज में दिखाई देने वाली हैं, जिसका ट्रेलर आज जारी हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिना के साथ नजर आएंगे ये स्टार्स

    हिना खान के साथ-साथ 'नामाकूल' में एरोन अर्जुन कौल, अभिनव शर्मा, अनुष्का कौशिक, फैसल मलिक, अभिषेक बजाज, आदिल खान और साक्षी सागर म्हाडोलकर भी दिखाई देने वाली हैं। यह सीरीज रितम श्रीवास्तव के डायरेक्शन में बनी है। वहीं, नमित शर्मा इसके निर्माता है। आज 13 मई को इसका ट्रेलर जारी हो गया है।

    यह भी पढ़ें: 'वो महिलाओं की तरह कपड़े पहनते हैं और अश्लील बातें करते हैं', सुनील ग्रोवर पर भड़के सुनील पाल, कहा- घिन्न आती है

    क्या होगी नामाकूल की कहानी

    नामाकूल के ट्रेलर में हिना खान ग्लैमर का तड़का लगाते हुए नजर आ रही हैं। इस सीरीज में दर्शकों को लखनऊ के दो दोस्त मयंक और पीयूष की कहानी के साथ-साथ कॉमेडी, रोमांस और क्राइम देखने को मिलने वाला है। सीरीज में हिना रुबिया का किरदार निभाने वाली हैं। ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा गया कि आ गए हैं पीयूष और मयंक, करने लगे बड़े बवाल, क्या दोनो मिलकर ला पाएंगे लखनऊ में अपना भौकाल।

    View this post on Instagram

    A post shared by amazon miniTV (@amazonminitv)

    कब रिलीज होगी सीरीज

    'नामाकूल' के ट्रेलर के साथ ही इसके मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट का एलान भी कर दिया है। यह सीरीज 17 मई से अमेजन मिनी टीवी पर स्ट्रीम होने वाली है। ऐसे में अब फैंस भी इसका बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं।

    एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि बहुत ज्यादा इंतजार था अब फाइनल आ ही गया। दूसरे यूजर ने लिखा कि हिना खान को रुबिया के किरदार में देखने के लिए उत्साहित हूं। वहीं, तीसरे ने लिखा कि हिना के लिए बहुत खुश हूं।

    यह भी पढ़ें: Top 10 on Hotstar: विद्युत जामवाल की 'क्रैक' बनी यूजर्स की पसंद, 12वीं फेल का जलवा भी कायम, OTT पर छाई ये कहानियां