Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Upcoming Web Series: हंसाएगा... और हत्या भी करेगा नेटफ्लिक्स का 'हसमुख', देखिए ट्रेलर

    By Rajat SinghEdited By:
    Updated: Sun, 05 Apr 2020 01:27 PM (IST)

    Upcoming Web Series इस सीरीज़ में वीर दास के साथ एक्टर अरुण शौरी भी अहम भूमिका में नज़र आने वाले हैं। वेब सीरीज़ को 17 अप्रैल को स्ट्रीम किया जाएगा।

    Upcoming Web Series: हंसाएगा... और हत्या भी करेगा नेटफ्लिक्स का 'हसमुख', देखिए ट्रेलर

    नई दिल्ली, जेएनएन। नेटफ्लिक्स पर एक के बाद एक हिंदी कंटेंट की झड़ी लगी हुई है। लॉकडाउन के बीच एक नई वेब सीरीज़ की घोषणा कर दी गई है। नेटफ्लिक्स ने अपनी नई वेब सीरीज़ 'हंसमुख' का ट्रेलर जारी कर दिया  है। इस सीरीज़ के जरिए 'गो गोवा गॉन' फेम वीर दास वापसी कर रहे हैं। इस सीरीज़ में वीर दास के साथ एक्टर अरुण शौरी भी अहम भूमिका में नज़र आने वाले हैं। वेब सीरीज़ को 17 अप्रैल को स्ट्रीम किया जाएगा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है ट्रेलर में-

    ट्रेलर में दिखा गया है कि एक कॉमेडियन है, जो गांव में स्टेज़ पर कॉमेडी करता है। हसमुख नाम के इस कॉमेडियन के वीडियो वायरल हो जाते हैं। इसे मुंबई से ऑफ़र से आता है। एक शो के लिए 15 लाख रुपये ऑफ़र किये जाते हैं। हालांकि, हसमुख के साथ समस्या है कि उसकी कॉमेडी का कनेक्शन मर्डर से जुड़ा है। वह एक सीरियल किलर है। बिना हत्या किए, वह स्टेज़ पर शानदार कॉमेडी नहीं कर पाता है। अब वह मुंबई में भी जाकर यही कर रहा है। इसमें उसका एक दोस्त साथ दे रहा है। मर्डर की वजह से पुलिस दोनों के पीछे पड़ गई है। 

    स्टार कास्ट

    स्टार कास्ट की बात करें, तो हसमुख का किरदार वीर दास निभा रहे हैं। वहीं, हसमुख का क्राइम पार्टनर और दोस्त का किरदार रणवीर शौरी निभा रहे हैं। इन दोनों के अलावा मनोज पावा, रवि किशन, रजा मुराद, अमृता बाग्ची और सुशील नैय्यर जैसे एक्टर इस सीरीज़ में नज़र आएंगे। वहीं, इस सीरीज़ को निखिल आडवाणी ने बनाई है। 

    नेटफ्लिक्स पर नज़र आते रहे हैं वीर दास

    इससे पहले भी नेटफ्लिक्स पर वीर दास लगातार नज़र आते रहे हैं। बतौर एक्टर नहीं, बल्कि उनके स्टैंडअप कॉमेडी शोज़ नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किए जाते रहे हैं। हालांकि, साल 2017 में आई फ़िल्म 'पटेल की पंजाबी शादी' के बाद से वह हिंदी फ़िल्मों में नज़र नहीं आए हैं। ख़बर है कि 'गो गोवा गॉन' के सीक्वल में एक बार फिर वह वापसी कर रहे हैं।