Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hack Trailer: रश्मिका मंदाना के डीपफेक वीडियो के हंगामे के बीच साइबर क्राइम पर आधारित सीरीज 'हैक' का ट्रेलर आउट

    By Jagran NewsEdited By: Manoj Vashisth
    Updated: Tue, 07 Nov 2023 08:36 PM (IST)

    Hack Crime Online Trailer साइबर क्राइम अब एक ऐसा अपराध बन चुका है जो किसी के साथ कहीं भी हो सकता है। तमाम सतर्कता के बावजूद लोग इस अपराध को अंजाम देने वालों के झांसे में फंस ही जाते हैं। रश्मिका मंदाना का डीपफेक वीडियो एक नई बहस को छेड़ चुका है जिसके चलते कोई भी इन अपराधियों के निशाने पर है।

    Hero Image
    हैक का ट्रेलर आउट हो गया है। फोटो- इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रश्मिका मंदाना के डीपफेक वीडियो की चर्चा के बीच साइबर क्राइम इस दौर का ज्वलंत मुद्दा बन चुका है। अब इसी विषय को ध्यान में रखते हुए अमेजन मिनीटीवी क्राइम थ्रिलर सीरीज हैक क्राइम्स ऑनलाइन लेकर आ रहा है, जिसका ट्रेलर मंगलवार को जारी कर दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह शो जाने-माने साइबर-क्राइम एक्सपर्ट अमित दुबे के उपन्यास पर आधारित है। हैक क्राइम्स ऑनलाइन सीरीज में विपुल गुप्ता और रिद्धि कुमार महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे।

    क्या है ट्रेलर की कहानी?

    ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे हैकर्स सोशल मीडिया खातों को हैक करते हैं, ब्लैकमेल करते हैं और कम्पनियों के खिलाफ रैंसमवेयर हमले करने जैसे खतरनाक साइबर क्राइम को अंजाम देते हैं। सीरीज बताती है कि लोगों पर हर समय 24 घंटे निगरानी की जा रही है।

    यह भी पढ़ें: Crushed 3 Release Date- रोमांटिक स्कूल ड्रामा सीरीज क्रश्ड के तीसरे सीजन का ट्रेलर और रिलीज डेट आउट

    जैसे-जैसे ट्रेलर आगे बढ़ता है, युवाओं की एक टीम नजर आती है जो कि पुलिस विभाग का ही हिस्सा है। यह टीम कॉरपोरेट जासूसी, बैंक धोखाधड़ी और अपहरण जैसे मामलों को सुलझाती है और साथ ही साइबर राष्ट्रीय सुरक्षा के खतरों के खिलाफ भी लड़ती हैं।

    यह शो इस बात पर जोर देता है कि हैकर्स की कोई आयु सीमा नहीं होती है और वह किसी व्यक्ति से पैसे ठगने के लिए कई रणनीतियों का उपयोग करते हैं।

    इस क्राइम थ्रिलर शो में एसीपी आशुतोष की भूमिका निभाने के बारे में बात करते हुए विपुल गुप्ता ने कहा-

    भारत की इंटरनेट पर निर्भरता के कारण साइबर अपराध की घटनाएं हर मिनट बढ़ रही हैं। इंटरनेट एक्सेस वाला कोई भी व्यक्ति इसका शिकार हो सकता है। मुझे हैक क्राइम्स ऑनलाइन का हिस्सा बनकर खुशी हो रही है, जहां हम मनोरंजन के साथ इसके बारे में जागरूकता बढ़ा रहे हैं।

    सीरीज में हैकर का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री रिद्धि कुमार ने कहा कि हैक क्राइम ऑनलाइन कुछ ऐसा है, जो मेरा मानना ​​है कि हमारे देश के लोगों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। यह सीरीज आधुनिक समय में होने वाले साइबर अपराधों पर प्रकाश डालती है। 

    यह भी पढ़ें: OTT Movies and Web Series- 'घूमर' और 'पिप्पा' समेत ओटीटी पर इस हफ्ते रिलीज हो रही हैं इतनी फिल्में और सीरीज

    कब देख सकते हैं सीरीज?

    हैक क्राइम्स ऑनलाइन सीरीज 10 नवंबर 2023 से अमेजन मिनीटीवी पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी। इस सीरीज को परमीत सेठी ने डायरेक्ट किया है और फ्राइडे स्टोरीटेलर्स ने निर्माण किया है। आकाश अय्यर, अखिल खट्टर, सज्जाद हुसैन खान अहम भूमिकाओं में दिखेंगे।