Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gyaarah Gyaarah Teaser: राघव जुयाल, कृतिका कामरा और धैर्य कारवा की सीरीज का टीजर जारी, सस्पेंस से है भरपूर

    Gyaarah Gyaarah Teaser Release करण जौहर और गुनीत मोंगा के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनने वाली वेब सीरीज ग्यारह ग्यारह का टीजर रिलीज कर दिया गया है। सीरीज में किसी का भाई किसी की जान एक्टर राघव जुयाल भी शामिल हैं।

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali ChandraUpdated: Tue, 23 May 2023 01:17 PM (IST)
    Hero Image
    Gyaarah Gyaarah Teaser Release Out Now, Twitter

    नई दिल्ली, जेएनएन। Gyaarah Gyaarah Teaser Release: करण जौहर ने अपनी नई वेब सीरीज ग्यारह ग्यारह के लिए ऑस्कर विनर गुनीत मोंगा से हाथ मिलाया है। दोनों के प्रोडक्शन हाउस मिलकर सस्पेंस और थ्रिल से भरपूर इस सीरीज का निर्माण कर रहे हैं। अब 23 मई को ग्यारह ग्यारह का टीजर जारी कर दिया गया है।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जारी हुआ सीरीज का ट्रेलर

    ग्यारह ग्यारह एक इनवेस्टिगेटिव फैंटसी ड्रामा सीरीज है, जो जी 5 पर स्ट्रीम की जाएगी। सीरीज में धैर्य कारवा, राघव जुयाल और कृतिका कामरा अहम किरदारों में हैं। सीरीज एक साथ तीन अलग-अलग दशकों 1990, 2001 और 2016 की कहानी दिखाएगी।

    View this post on Instagram

    A post shared by ZEE5 (@zee5)

    करण और गुनीत ने मिलाया हाथ

    ग्यारह ग्यारह को बनाने की जिम्मेदारी गुनीत मोंगा के प्रोडक्शन हाउस शिखया एंटरटेनमेंट और करण जौहर के ओटीटी प्रोडक्शन हाउस धर्मेटिक एंटरटेनमेंट ने मिलकर उठाई है। ये पहला मौका है जब दोनों ने किसी सीरीज के लिए कोलैबोरेट किया है।

    सीरीज की कहानी

    ग्यारह ग्यारह का डायरेक्शन उमेश बिस्ट कर रहे हैं। वहीं, सीरीज की कहानी पूजा बनर्जी और संजय शेखर ने मिलकर लिखी है। बता दें कि गुनीत मोंगा इस साल ऑस्कर जीतने वाले सेलेब्स की लिस्ट में शामिल हैं। मोंगा की डॉक्यूमेंट्री फिल्म द एलिफेंट विस्पर्स ने ऑस्कर 2023 में बेस्ट ओरिजिनल शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म की कैटेगरी में अवॉर्ड जीता था।

    राघव जुयाल का अलग अंदाज

    ग्यारह ग्यारह में राघव जुयाल अपने अब तक के निभाय किरदारों से एकदम अलग रूप में नजर आ रहे हैं। एक्टर ने सबसे पहले टीवी की दुनिया से अपने करियर की शुरुआत की थी।

    रियलिटी शो से शुरू किया सफर

    राघव जुयाल डांस रियलिटी शो से चर्चा में आए थे। इसके बाद उन्होंने खुद कई डांसिंग शो होस्ट किए। वहीं, आखिरी बार राघव, सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान में नजर आए थे।

    संजीदा रोल में नजर आए एक्टर

    किसी का भाई किसी की जान में भी राघव जुयाल हमेशा की तरह मस्ती करते हुए दिखाई दिए थे, लेकिन ग्यारह ग्यारह में वो संजीदा किरदार में नजर आ रहे हैं। टीजर में एक्टर की छोटी-सी झलक दिखी, जिसमें वो सीरियस लुक में दिखाई दे रहे हैं।