Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेजन प्राइम वीडियो ने की पहले कोर्ट रूम ड्रामा 'गिल्टी माइंड्स' की घोषणा, जानें- क्या है कहानी और कब होगा रिलीज?

    By Manoj VashisthEdited By:
    Updated: Mon, 04 Apr 2022 07:09 PM (IST)

    Guilty Minds Web Series प्राइम ने सोमवार को अपने पहले कोर्ट रूम ड्रामा का एलान सोशल मीडिया के जरिए किया। शो में मिर्जापुर फेम श्रिया पिलगांवकर और वरुण मित्रा मुख्य किरदारों में नजर आएंगे। शो इसी महीने प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगा।

    Hero Image
    Guilty Minds Web Series Release Date. Photo- Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। ओटीटी स्पेस में विभिन्न प्लेटफॉर्म्स पर क्रिमिनल जस्टिस, योन ऑनर और इललीगल जैसे कई चर्चित कोर्ट रूम ड्रामा मौजूद हैं। अब ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो भी एक कोर्ट रूम ड्रामा लेकर आ रहा, जिसका शीर्षक है- गिल्टी माइंड्स। प्लेटफॉर्म ने फर्स्ट लुक के साथ सोमवार को इसका एलान किया। शो इसी महीने प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्टोरी, स्टार कास्ट, डायरेक्टर

    गिल्टी माइंड्स की कहानी दो युवा महत्वाकांक्षी वकीलों के इर्द-गिर्द घूमती है। सीरीज इन दोनों वकीलों की कानूनी यात्रा और संघर्षों को दिखाती है। साथ ही केसों के माध्यम से इनकी विचारधाराओं का टकराव भी नजर आएगा।

    शो में सुप्रिया पिलगांवकर और वरुण मित्रा इन युवा वकीलों के किरदारों में नजर आएंगे। वहीं, नम्रता शेठ, सुगंधा गर्ग, कुलभूषण खरबंदा, सतीश कौशिक, बेंजामिन गिलानी, वीरेंद्र शर्मा, दीक्षा जुनेजा, प्रणय पचौरी, दीपक कालरा और चित्रांगदा सतरूपा अहम सहयोगी किरदार निभा रहे हैं।

    श्रिया को दर्शक इससे पहले प्राइम वीडियो की सीरीज मिर्जापुर में देख चुके हैं। वहीं, वरुण मित्रा जलेबी और तेजस की स्टार कास्ट का हिस्सा रहे हैं। शो का निर्देशन शेफाली भूषण और जयंत दिगंबर समलकर ने किया है। करिश्मा तन्ना, शक्ति कपूर और सुचित्रा कृष्णमूर्ति जैसे अभिनेता शो में गेस्ट अपीयरेंस में नजर आने वाले हैं।सीरीज का निर्माण करण ग्रोवर, अंतरा बनर्जी और नावेद फारूकी ने किया है।

    आउट हुआ फर्स्ट लुक

    प्राइम ने सोशल मीडिया में शो का फर्स्ट लुक भी शेयर किया है, जिसमें सभी प्रमुख किरदारों को वकीलों के लिबास में दिखाया गया है और चेहरे पर एक कॉमन पट्टी बंधी है। इसके साथ लिखा गया है- आप इसे नजरअंदाज नहीं कर पाएंगे। सुनवाई जल्द शुरू होगी। 

    कब होगा रिलीज?

    गिल्टी माइंड्स शो प्राइम वीडियो पर 22 अप्रैल से प्रसारित किया जाएगा। बता दें, अप्रैल में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर कई दिलचस्प वेब सीरीज और फिल्में आने वाली हैं। पूरी लिस्ट नीचे दिये लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं- 

    यह भी पढ़ें: Upcoming Web Series & Films: राधे श्याम, दसवीं, माई... अप्रैल में OTT प्लेटफॉर्म्स पर आ रहीं ये धांसू फिल्में और वेब सीरीज, पूरी लिस्ट